India-Canada Clash: भारत और कनाडा में चल रहे तनाव के बीच NIA ने जारी की 19 गैंगस्टरों और खालिस्तानी समर्थकों की सूची

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। India-Canada Clash: कनाडा में खालिस्तानी आंतकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के दिए गए बयान के बाद कनाडा और भारत में तनाव बढ़ते ही जा रहे है। अब भारत ने विदेशी धरती से खालिस्तान का मुद्दा उठाने वालों पर नकेल कसना शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR

अब जानकारी मिल रही है राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने 19 गैंगस्टरों और खालिस्तानी समर्थकों की सूची जारी कर दी है। जानकारी के मुताबिक इन सभी की संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही NIA ने पंजाब पुलिस से फर्जी पासपोर्ट की मदद से विदेश गए लोगों की भी जानकारी मांगी है।

ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’

वहीं दूसरी तरफ कनाडा के एक गुरुद्वारे से भारतीय राजनयिकों की हत्या की अपील करने वाले पोस्टर हटा दिए गए हैं। कनाडा के रक्षा मंत्री बिल ब्लेयर ने कहा कि भारत के साथ रिश्ते बेहद अहम हैं। कनाडा के रक्षा मंत्री बिल ब्लेयर ने कहा कि खालिस्तानी चरमपंथी हरदीप सिंह निज्जरकी हत्या की जांच जारी रहने तक उनका देश हिंद-प्रशांत रणनीति के तहत साझेदारी जारी रखेगा।

जालंधर की सबसे स्वादिष्ट आलू टक्की, देखें LIVE















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *