Indian Economy: भारतीय अर्थव्यवस्था में जारी रहेगी तेजी, एसएंडपी ने कहा-आने वाले वर्षों में और बढ़ेगी रफ्तार

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली। Indian Economy: वैश्विक रेटिंग एजेंसी एसएंडपी की ओर से सोमवार को भारतीय अर्थव्यवस्था में वृद्धि दर के अनुमान को वैश्विक अर्थव्यवस्था का धीमापन, सामान्य से कम मानसून और ब्याज दरों में बढ़ोतरी में देरी का हवाला देते हुए 6 प्रतिशत पर बरकरार रखा गया है।

ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR

अमेरिकी रेटिंग एजेंसी की ओर से कहा गया कि सब्जियों की कीमतें बढ़ने के कारण महंगाई अल्पकाल के लिए है। हालांकि, रिटेल महंगाई दर के अनुमान को 5.00 प्रतिशत से बढ़कर 5.50 प्रतिशत कर दिया गया है।

S&P ने जारी की रिपोर्ट

एसएंडपी की ओर से इकोनॉमिक आउटलुक फॉर एशिया पैसिफिक Q4 2023 में कहा गया है कि 2022 के मुकाबले इस वर्ष ग्रोथ कमजोर है, लेकिन हमारा आउटलुक अभी भी अनुकूल बना हुआ है। जून तिमाही में भारत की विकास दर सकारात्मक और मजबूत बनी रही है। हालांकि, सामान्य से कम मानसून और वैश्विक अर्थव्यवस्था में धीमेपन का खतरा बना हुआ है। वित्त वर्ष 2022-23 में भारत की अर्थव्यवस्था 7.2 प्रतिशत की दर से बढ़ी थी।

भारतीय अर्थव्यवस्था में जारी रहेगी तेजी

भारतीय अर्थव्यवस्था में चालू वित्त वर्ष में 6 प्रतिशत की तेजी से बढ़ेगी। वहीं, एसएंडपी की ओर से बताया गया कि 2024-25 और 2025-26 में भारतीय अर्थव्यवस्था 6.9 प्रतिशत की दर से विकास करेगी।

ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’

एसएंडपी ने आगे अपनी रिपोर्ट में कहा कि भारत में खपत और पूंजीगत व्यय दोनों जून तिमाही में मजबूत रहने वाले हैं। एशिया की रीजन में विकासशील और विकसित देश दोनों की अर्थव्यवस्था मजबूत रह सकती है। हालांकि, भारत की गति के आगे ये कम ही रहेगी। मौजूदा समय में भारत दुनिया की सबसे तेज गति से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बना हुआ है।

जालंधर की सबसे स्वादिष्ट आलू टक्की, देखें LIVE















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *