डेली संवाद, जालंधर। Kulhad Pizza Viral VIDEO: जालंधर के फेमस Kulhad Pizza Couple की सोशल मीडिया पर वायरल हुई आपत्तिजनक वीडियो को लेकर एक नया खुलासा हुआ है। यह खुलासा किसी और ने नहीं, बल्कि उस लड़की के परिवार ने किया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है। लड़की के परिवार वालों ने बड़ा खुलासा किया है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’
कुल्हड़ पिज्जा कपल की आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने के आरोप में गिरफ्तार की गई लड़की के परिवार वालों ने इसे बहुत बड़ी साजिश बताया है। आरोप है कि जो मैसेज ट्रांसफर हुए वह लड़की के मोबाइल फोन से हुए हैं। पुलिस ने इसलिए उसे गिरफ्तार किया है कि जो इंस्टाग्राम पर आईडी बनी है वो उसके फोन से बनी है, उसके मोबाइल का इंटरनेट यूज हुआ है।
गिरफ्तार की गई लड़की के परिवार वालों का कहना है कि उनकी बेटी ने 1 महीना तक कुल्हड़ पिज्जा की दुकान पर काम किया था, उस दौरान एक दिन पूरा फोन सहज अरोड़ा के पास रहा था। अपनी कॉलेज की फीस देने के लिए लड़की ने इस रेस्टोरेंट पर काम किया था, जिसकी उम्र 18 साल है और वह खालसा कॉलेज में पढ़ती है।
ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR
इस मामले में एक नेपाल की लड़की को भी हिरासत में लिया गया है और उससे भी पूछताछ जारी है। परिवार का कहना है कि हमारी लड़की ने कुछ भी नहीं किया है, हमे इंसाफ दिलाया जाए। वहीं इससे पहले पीड़ित व्यक्ति ने फेसबुक पर लाइव होकर मदद की गुहार लगाई थी।
भावुक होते हुए पीड़ित व्यक्ति ने ब्लैकमेलर द्वारा की गई चैट को सार्वजनिक कर कई बड़े खुलासे किए थे। हाथ जोड़ कर लोगों से निवेदन की थी कि आपके साथ की जरूरत है। इस वीडियो को डिलीट किया जाए और ना ही शेयर किया जाए।