Punjab News: बस स्टैंड के पास बिकता है नशा, AAP नेता का बड़ा खुलासा, पढ़ें

Daily Samvad
2 Min Read
Say No to Drugs

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब में ड्रग्स से लोग परेशान हैं। खुलेआम जगह जगह नशा बिक रहा है। ताजा मामला चंडीगढ़ का है। चंडीगढ़ के सेक्टर-43 बस स्टैंड पर नशा बेचा जा रहा है। यह खुलासा चंडीगढ़ में AAP से पार्षद प्रेमलता ने किया। उन्होंने बताया कि बस स्टैंड पर एक युवती को कई महीने से नशा दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’

पार्षद प्रेमलता के अनुसार, सोमवार सुबह वह बेटी को बस स्टैंड पर बस में बिठाने गई थी। वहां एक युवती संदिग्ध हालत में कंबल ढके डरी-सहमी कोने में बैठी थी। उन्होंने युवती के पास पहुंचकर उससे बातचीत की तो उनके होश उड़ गए। पार्षद ने तुरंत स्थानीय पुलिस को युवती के बारे में जानकारी दी। इसके बाद पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे।

प्रेमलता ने बताया कि पूछताछ में पता लगा कि वह बीते करीब 3 महीने से नशे की हालत में बस स्टैंड पर ही रह रही है। आसपास के दुकानदारों ने भी पार्षद को यह जवाब दिया। उन्होंने बताया कि युवती को बस स्टैंड पर नशा बेचा जाता है। यहां तक कि उसके नशे की हालत में होने के दौरान बीती रात करीब 4 लड़कों ने उससे छेड़छाड़ भी की। युवती जिस जगह बैठी थी, वहां से पुलिस चौकी काफी नजदीक है।

ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR

प्रेमलता ने बताया कि उन्होंने अपने स्तर पर पूछताछ की तो पता लगा कि युवती को नशा मुहैया कराने वाली कजहेड़ी निवासी 4 महिलाएं हैं। वही बस स्टैंड पर आकर युवती को नशा बेचकर जाती हैं। यह हालात देखकर पार्षद ने कहा कि वह NGO और एसोसिएशन के साथ नशे के खिलाफ मुहिम छेड़ेंगी। उन्होंने चंडीगढ़ की SSP से भी नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई की अपील की।

जालंधर की सबसे स्वादिष्ट आलू टिक्की, देखें LIVE















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *