Theft In Bank: चोरों ने बैंक में लगाई सेंध, लॉकर तोड़ कस्टमरों के जेवर उड़ा ले गए चोर

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, अंबाला। Theft In Bank: इस समय की बड़ी खबर हरियाणा के अंबाला से सामने आ रही है। खबर है कि अंबाला के एक बैंक में चोरी हो गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अंबाला के को-ऑपरेटिव बैंक को चोरों ने निशाना बनाया है।

मीडिया के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार अंबाला में बलदेव नगर स्थित को-ऑपरेटिव बैंक में चोरों ने बड़ी चोरी की है बताया जा रहा है कि चोरों ने बैंक के 32 लॉकरों को तोड़कर वहां रखे कस्टमरों के जेवर चोरी कर लिए है। जानकारी के मुताबिक कि इनमें से 24 लॉकर में सामान था।

ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR

इस बात की जानकारी तब मिली जब सोमवार को बैंक के कर्मचारी वहां पहुंचे। अभी नुकसान का अंदाजा नहीं लगाया जा सका है। बता दे चोर बैंक की दीवार में छेद कर घुसे थे। बताया जा रहा है कि इस वारदात के सबूतों को मिटाने के लिए चोर CCTV का DVR भी अपने साथ ले गए है।

ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर वहां पुलिस वहां पहुंच गयी है। पुलिस द्वारा बैंक के गेट को बंद कर दिया गया है और जांच की जा रही है। पुलिस द्वारा किसी को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। चोरी की खबर मिलते ही कस्टमर भी बैंक पहुंच गए है जो बैंक के बाहर खड़े होकर इंतजार कर रहे है।

जालंधर की सबसे स्वादिष्ट आलू टक्की, देखें LIVE















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *