WhatsApp Group Privacy Setting: कहीं आपके फ़ोन में तो नहीं आ गया अनजान वॉट्सऐप ग्रुप, चैटिंग ऐप की इस सेटिंग की वजह से हो रहा ऐसा

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली। WhatsApp Group Privacy Setting: पॉपुलर चैटिंग ऐप वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हुए क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है जब अचानक आपको अकाउंट में एक नया ग्रुप दिखा हो। अगर हां तो ये जानकारी आपके लिए और भी जरूरी हो जाती है।

ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR

वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं तो यह जानकारी होनी चाहिए कि आपको कोई भी दूसरा वॉट्सऐप यूजर अपने ग्रुप का हिस्सा बना सकता है। इसके लिए आपके नंबर की जानकारी भर होना काफी है।

वॉट्सऐप यूजर की प्राइवेसी पर आ सकती है बात

अगर आप किसी फैमिली ग्रुप का हिस्सा बनते हैं तो यह परेशानी वाली बात नहीं है लेकिन क्या हो जब आप किसी ऐसे ग्रुप का हिस्सा बन जाएं जो पूरी तरह से आपके लिए अनजान हो।

ऐसे में यह आपकी प्राइवेसी से जुड़ी बात हो सकती है। अच्छी बात ये है कि वॉट्सऐप पर यूजर की प्राइवेसी के लिए कई बेहतरीन फीचर्स की सुविधा मिलती है।

ग्रुप प्राइवेसी का इस सेटिंग के साथ रखें ख्याल

  • ऐसे रखें ग्रुप प्राइवेसी सेटिंग का ख्याल
  • सबसे पहले वॉट्सऐप ओपन करना होगा।
  • वॉट्सऐप पर राइट कॉर्नर पर तीन डॉट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब ड्रॉप डाउन मेन्यू से Settings पर आना होगा।
  • अब Privacy के ऑप्शन पर आना होगा।
ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’
  • अब स्क्रॉल डाउन कर Groups पर क्लिक करना होगा।
  • यहां Everyone, My Contacts, My Contact Except…के ऑप्शन मिलते हैं।
  • यहां सबसे पहले Everyone सेटिंग को बदलना होगा।
  • Everyone की जगह आप My Contacts या My Contact Except को चुन सकते हैं।
  • My Contacts के साथ केवल आपके कॉन्टेक्ट्स के पास आपको ग्रुप में एड करने का अधिकार होगा। वहीं My Contact Except ऑप्शन के साथ उन कुछ कॉन्टेक्ट को चुन सकते हैं, जिन्हें आप यह अधिकार नहीं देना चाहते हैं।

क्या होगा जब कोई अनजान बनाएगा ग्रुप

इस सेटिंग के साथ अगर कोई अनजान यूजर आपको ग्रुप में एड करना चाहेगा तो इसके लिए यूजर को पहले आपसे परमिशन लेनी होगी। किसी अनजान ग्रुप का हिस्सा बनने के लिए आपको वॉट्सऐप अकाउंट पर इनविटेशन मिलेगा। आप अपनी सुविधा के मुताबिक ग्रुप का मेंबर बनना चुन सकते हैं।

जालंधर की सबसे स्वादिष्ट आलू टक्की, देखें LIVE

Aloo tikki | Jalandhar की सबसे स्वादिष्ट आलू टक्की।  Daily Samvad











728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *