Punjab News: जालंधर की छात्रा श्रेया मैनी ने किया कमाल, राष्ट्रपति के हाथों मिलेगा सम्मान

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब की एन. एस. एस. वलंटियर श्रेया मैनी को उनके शानदार लोक कल्याण के कामों और एन. एस. एस. वलंटियर के तौर पर उत्साहित भावना से देश की सेवा करने के लिए केंद्रीय युवक मामले और खेल मंत्रालय की तरफ से 2021-22 के लिए एन. एस. एस. अवार्ड ( वालंटियर श्रेणी) के लिए चुना गया है।

ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’

खेल और युवा सेवाए मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने उनको इस पुरुस्कार के लिए चुने जाने पर बधाई देते हुए कहा कि यह पंजाब के लिए सम्मान वाली बात है। श्रेया मैनी पंजाब के उन युवाओं के लिए मार्गदर्शक है, जिन्होंने एन.एस.एस. वलंटियर के तौर पर समाज सेवा के क्षेत्र में सेवाए निभाई है।

एपीजे इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड इंजनियरिंग टैकनिकल कैंपस, जालंधर की इस विद्यार्थी ने जालंधर जिले में कोविड- 19 के बारे में जागरूकता पैदा करने संबंधी गतिविधियों और अलग-अलग टीकाकरण कैंपों में हिस्सा लिया था। उनके द्वारा किए मुख्य कामों में स्वच्छ भारत अभियान, वातावरण संभाल, ज़रूरतमंदों को गर्म कपड़े प्रदान करना, बेसहारा बच्चों के लिए स्टेशनरी आइटम और शेल्टर होमज़ में सूखे भोजन की वस्तुएं शामिल है।

ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR

गोद लिए गांवों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, उज्जवला योजना और प्रधान मंत्री बीमा योजना जैसी अलग- अलग योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया। उन्होंने पराली जलाने, प्लास्टिक के खतरों और वातावरण, किसानों और खपतकारों के लिए बाजरा की महत्ता के बारे में भी जागरूकता पैदा करने संबंधी गतिविधियों को सक्रियता से हिस्सा लिया।

भारत के राष्ट्रपति 29 सितम्बर को राष्ट्रपति भवन, नयी दिल्ली में श्रेया मैनी को 100, 000/ – रुपए के नकद इनाम, सर्टिफिकेट और सिलवर मैडल सहित एन. एस. एस अवार्ड ( वालंटियर श्रेणी) के साथ सम्मानित करेंगे।

जालंधर की सबसे स्वादिष्ट आलू टिक्की, देखें LIVE















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *