डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Vigilance: प्लॉट के मामले में केस दर्ज होने के बाद विजिलेंस ब्यूरो ने पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं। विजिलेंस ने सभी एयरपोर्ट पर मनप्रीत बादल के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी कर दिया है।
ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक विजिलेंस को शक है कि मनप्रीत बादल विदेश भाग सकता हैं। विजिलेंस टीम ने कल देर शाम भाजपा नेता को गिरफ्तार करने के लिए बादल गांव स्थित उनके आवास पर छापेमारी की। टीम वहां एक घंटे तक रुकी और आवास के विभिन्न हिस्सों की जांच की।
ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’
इस मौके पर पुलिस की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। यह मामला बठिंडा मॉडल टाउन फेज-1 के पास टीवी टावर पर 1560 वर्ग गज के दो प्लॉट की खरीद से जुड़ा है। मनप्रीत बादल पर आरोप है कि उन्होंने 2018 से 2021 तक राज्य सरकार में वित्त मंत्री रहते हुए अपने राजनीतिक दबाव और प्रभाव के कारण प्लॉट खरीदे, जिससे सरकारी खजाने को लगभग 65 लाख रुपये का वित्तीय नुकसान हुआ।
जालंधर की सबसे स्वादिष्ट आलू टिक्की, देखें LIVE






