Wheat Price: केंद्र सरकार ने गेहूं की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने के लिए उठाया बड़ा कदम

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Wheat Price: गेहूं की बढ़ती कीमतों पर काबू पाने के लिए केंद्र सरकार खुले बाजार में ज्यादा गेहूं बेचने की तैयारी कर रही है। गेहूं की कीमतें आठ महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई हैं. ऐसे में त्योहारी सीजन के दौरान उपभोक्ताओं को महंगाई से राहत देने के लिए केंद्र सरकार खुले बाजार में अधिक गेहूं बेच सकती है।

ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR

गेहूं मिल मालिकों की बैठक के बाद खाद्य सचिव संजीव चोपड़ा ने कहा कि देश में गेहूं की कोई कमी नहीं है और कीमतों पर नियंत्रण के लिए सरकार के पास सभी विकल्प खुले हैं। उन्होंने कहा कि सरकार आटा मिलों और बिस्किट कंपनियों जैसे थोक उपभोक्ताओं को अधिक गेहूं बेच सकती है।

ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’

वहीं व्यापारियों का कहना है कि सप्लाई में कमी के कारण सितंबर महीने में गेहूं की कीमत में 4 फीसदी का उछाल आया है। इसके साथ ही त्योहारी सीजन को देखते हुए मांग में भी तेजी से बढ़ोतरी हुई है।

सरकार ने गेहूं भंडारण और कीमतों को नियंत्रित करने के लिए गेहूं स्टॉक सीमा को कम करने का फैसला किया है। थोक विक्रेताओं और बड़े खुदरा विक्रेताओं के लिए स्टॉक सीमा 3000 टन से घटाकर 2000 टन कर दी गई है। भारत गेहूं का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक होने के साथ-साथ इसका सबसे बड़ा उपभोक्ता भी है।

जालंधर की सबसे स्वादिष्ट आलू टिक्की, देखें LIVE

Aloo tikki | Jalandhar की सबसे स्वादिष्ट आलू टक्की।  Daily Samvad













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *