डेली संवाद, जालंधर/नई दिल्ली/चंडीगढ़। NIA action on Khalistan Supporters: कनाडा में खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या के बाद भारत-कनाडा के बीच तनाव जारी है। उधर, इस दौरान बुधवार सुबह केंद्रीय जांच एजेंसी (NIA) की अलग अलग टीमों में पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है।
NIA ने पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली एनसीआर, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में तकरीबन 50 ठिकानों पर छापेमारी की है। आतंकियों, ड्रग्स डीलर्स और गैंगस्टर्स के बीच सांठगांठ को खत्म करने के लिए एनआईए के जरिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक खालिस्तानी आतंकवादियों, समर्थकों और संबंधित प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े संदिग्धों के ठिकानों पर तलाशी अभियान जारी है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’
समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, छापेमारी बुधवार सुबह शुरू हुई और अभी चल रही है। फिलहाल एनआईए ने इस मामले पर आधिकारिक तौर पर कोई टिप्पणी नहीं की है। एनआईए के मुताबिक, 6 राज्यों में 3 मामलों में लॉरेंस विश्नोई, बंबीहा और अर्श डल्ला गिरोह के सहयोगियों से संबंधित 51 स्थानों पर छापेमारी की जा रही है।
#WATCH | NIA raids underway in Punjab's Bathinda
National Investigation Agency (NIA) is conducting raids across 6 states in 3 cases in 51 locations belonging to associates of Lawrence Bambiha and Arsh Dalla gangs: NIA pic.twitter.com/0YJqkq3mEO
— ANI (@ANI) September 27, 2023
पंजाब के फरीदकोट जिले के गांव जीवन वाला में एनआईए की रेड जारी है। फरीदकोट के केंद्रीय माडर्न जेल में बंद सुखजीत सिंह सीतू पुत्र गुरदेव सिंह के घर पर एनआईए की रेड चल रही है। पारिवारिक सदस्यों से जांच एजेंसी पूछताछ कर रही है।
वहीं, एनआईए की एक टीम पंजाब के मोगा में भी छापेमारी कर रही है। एनआईए ने लॉरेंस बंबीहा और अर्श डल्ला गिरोह के सहयोगियों से संबंधित 51 स्थानों पर छापेमारी कर रही है।
#WATCH | NIA raids underway in Punjab's Moga
National Investigation Agency (NIA) is conducting raids across 6 states in 3 cases in 51 locations belonging to associates of Lawrence Bambiha and Arsh Dalla gangs: NIA pic.twitter.com/LFuiqdiufR
— ANI (@ANI) September 27, 2023
ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR
पंजाब के बठिंडा में भी एनएआई की टीमों ने दो जगह पर रेड मारी है। इसमें मोड मंडी के रहने वाले गैंगस्टर हैरी मोड और गांव जेठू के गुरप्रीत गुरी के घर पर रेड की गई है। बताया जा रहा है कि यह दोनों नामी गैंगस्टरों के लिए काम करते है। NIA की टीम उक्त दोनों गैंगस्टरों के घरों पर तलाशी ले रही है और उनके घर वालों से पूछताछ कर रही है। इस दौरान बठिंडा पुलिस भी मौजूद है।
आपको बता दे की गैंगस्टर हैरी मोड गैंगस्टर हर्ष दीप ढलला के लिए काम करता है जबकि गैंगस्टर गुरदीप सिंह गुरी अलग-अलग गैंग के लिए काम करता है जिन पर कई आपराधिक मामले भी दर्ज हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी की टीम में उनके गैंगस्टर के साथ संबंध होने के चलते ही छापेमारी की गई है।