Punjab News: पंजाब में AAP विधायक और SSP आमने-सामने, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लगाए गंभीर आरोप

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, पंजाब। Punjab News: इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि हलका खडूर साहिब से आम आदमी पार्टी के विधायक मनजिंदर सिंह लालपुरा और तरनतारन के एसएसपी गुरमीत सिंह चौहान आमने सामने हो गए है। बता दे कि आप के विधायक मनजिंदर सिंह लालपुरा ने तरनतारन के एसएसपी गुरमीत पर गंभीर आरोप लगाए है।

इसके साथ ही आप के विधायक मनजिंदर सिंह लालपुरा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी जारी की है जिसमे उन्होंने अपनी सिक्योरिटी लौटने की बात की है। उन्होंने पोस्ट कर लिखा कि ‘एस.एस.पी. मैंने तो कहा था कि तू केवल बस चोरों के साथ मिला हुआ है पर अब पता लगा है कि तू तो कायर भी है बाकी एस.एस.पी. तू रात जो पुलिस द्वारा फीले भेजे थे। उन्होंने जो मेरे रिश्तेदार के साथ किया उसके जवाब का इंतजार करो।’

ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ‘बाकी तू जो सी.आई.ए. वालिया द्वारा रात को संदेश भेजा था, अगर गैंगस्टर कार्रवाई करे तो एम.एल.ए. के कई परिवार तबाह हो जाते। मुझे स्वीकार है, मैं अपनी पुलिस सुरक्षा तुझे वापिस भेज रहा हूं। तेरे पास खुला समय है तूने जो करवाना करवा ले। बाकी परिवार सबके बराबर हैं। रात तेरा सी.आई.ए. वाला पीकर टल्ली होकर कहता रहा वहां क्या मैं 25 लाख रुपए महीना एस.एस.पी. को देता हूं, तो ही मैंने कहा इतना बड़ा नशेड़ी तूने सी.आई.ए. की कुर्सी पर क्यों रखा है।’

ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’

इसके साथ कहा कि ‘बाकी आप पीट-पीट कर कहते रहे कि एम.एल.ए. का नाम ले, आपकी यह करतूत भी मेरे पास आ गई है। तुम्हारे द्वारा मेरे रिश्तेदार पर किए झूठे पर्चे का मैं स्वागत करता हूं। वह कायर होता है जो अपनी दुश्मनी किसी और से निकाले। तू अपनी वर्दी एक तरफ रख और अपनी विधायक की कुर्सी एक तरफ रखता हूं, फिर देखते। बाकी मैं आज भी कहता हूं कि तरनतारन पुलिस में पिछले कई सालों से बिना पैसे के कोई काम नहीं होता, लेकिन हमने करवाना।’

पंजाब में कुर्ताफाड़ गैंग का कहर, देखें VIDEO















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *