DIPS News: डिप्स आईएमटी में मनाया गया वर्ल्ड टूरिज्म डे

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। DIPS News: डिप्स आईएमटी में वर्ल्ड टूरिज्म डे (World Tourism Day) टूरिज्म एंड ग्रीन डिव्लेपमेंट विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों के लिए पोस्टर मेकिंग और स्पीच कंपीटिशन करवाया गया। उन्होंने बताया कि पर्यटन ही एक ऐसा माध्यम है जिससे एक देश दूसरे देश से जुड़ता है इसलिए हमें अपनी ऐतिहासिक सभ्यता और संस्कृति को संभाल कर रखना चाहिए।

विद्यार्थियों ने विश्व भर की विभिन्न एतिहासिक इमारतें बनाई और उनके बारे में जानकारी दी। टीचर्स ने बच्चों को विभिन्न देशों और अपने देश की सांस्कृति के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि टूरिज्म, एयरलाइंस, होटल इंडस्ट्री के क्षेत्र में करियर बनाने के चाहवान विद्यार्थियों को अपने देश के इतिहास और उनसे जुड़े मुख्य स्थानों की जानकारी होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR

उन्होंने बताया कि टूरिज्म सेक्टर किस तरह से एक देश की अर्थव्यवस्था को प्रभावित करता है और देश की अर्थव्यवस्था को आगे ले जाने में मदद करता है। पोस्टर मेकिंग में अल्का ने पहला, करनजीत और सचिन ने दूसरा, भाषण प्रतियोगिता में अनिकेत ने पहला और सिमरन ने दूसरा स्थान हासिल किया।

प्रिंसिपल डॉ. रवि सिद्दू ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दिन को मनाने का मुख्य मकसद अतरराष्ट्रीय समुदाय के भीतर पर्यटन की भूमिका को जागरूक कर उसे बढ़ावा देना है। इस साल के थीम का मतलब है कि टूरिज्म को बढ़ावा देने के साथ पर्यावरण की सुरक्षा में भी योगदान देना। इसका मुख्य मकसद आर्थिक विकास और पर्यावरण और सामाजिक जिम्मेदारी के बीच संतुलन बनाना है।

ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’

इससे यात्रा के दौरान पर्यटक यात्रा का अनुभव लेने के साथ गंतव्य की प्राकृतिक और सांस्कृतिक विरासत को संभालने में भी अपना योगदान दे पाएगें। डिप्स चेन के एमडी सरदार तरविंदर सिंह ने कहा कि टूरिज्म एक ऐसा क्षेत्र है।

जिसमें आप अपना बहुत ही अच्छा करियर बना सकते है लेकिन उसके लिए आपको ग्लोबल स्तर पर अपनी भाषा, पहनावे पर काम करने की जरूरत है। इसी को ध्यान में रखते हुए डिप्स आईएमटी में विद्यार्थियों को ग्लोबल स्तर पर हो रहे बदलावों को ध्यान में रखते हुए शिक्षा दी जाती है।

पंजाब में कुर्ताफाड़ गैंग का कहर, देखें VIDEO

CCTV FOOTAGE VIRAL | Punjab में कुर्ताफाड़ से बचकर रहें। Daily Samvad




728

728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

news website development in jalandhar