Exam Preparation Tips: घर से एग्जाम की तैयारी करते समय इन बातों का रखें ख्याल, सफलता लगेगी हाथ

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली। Exam Preparation Tips: हर साल न जाने कितनी ही परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं और इन एग्जाम में करोड़ों लोग प्रतिवर्ष भाग लेते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि इनमें से कुछ ही लोग सफल होते हैं।

कुल लोग अपनी परीक्षा की तैयारी के लिए विभिन्न कोचिंग संस्थानों का सहारा लेते हैं लेकिन कुछ लोग विभिन्न कारणों के चलते घर पर ही एग्जाम की प्रिपरेशन करते हैं और अपनी लगन व मेहनत के दम पर वे इसमें सफलता भी प्राप्त करते हैं।

ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR

कहा जाता है कि अगर हौसला हो तो कुछ भी करना असंभव नहीं है और ऐसा ही करके न जानें कितने ही लोगों ने करके दिखाया है। अगर आप भी घर से किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो हम यहां कुछ बिंदु बता रहे हैं जिनको फॉलो करके आपको एग्जाम की तैयारियों में मदद मिलेगी।

अनुशासन के साथ फॉलो करें टाइम टेबल

अगर आप किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो उसके लिए सबसे जारी जरूरी है अनुशासन। किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए एक अनुशासित टाइम टेबल को बनायें और उसे पूर्ण अनुशासन के साथ फॉलो करें। टाइम टेबल में खुद के लिए ब्रेक के साथ अन्य चीजें भी शामिल करें और खुद के बेहतर बनाने की तरफ आगे बढ़ें।

सिलेबस का रखें ध्यान

किसी भी परीक्षा के लिए सिलेबस सबसे जरूरी होता है। एग्जाम की तैयारी करने से पहले ही उसका सिलेबस निकालकर अपने पास रख लें और उसी को ध्यान में रखकर एग्जाम की प्रिपरेशन करें। इससे आप फालतू की चीजें पढ़ने से बचेंगे और उससे आपके समय में बचत होगी जिसे आप सही जगह इस्तेमाल कर सकते हैं। सिलेबस के जरिये आप किसी भी परीक्षा की तैयारी प्वॉइंट टू प्वॉइंट कर सकते हैं।

सोशल मीडिया से बनाएं दूरी

किसी भी परीक्षा की तैयारी करने के लिए फोकस रहना सबसे ज्यादा आवश्यक है इसलिए सोशल मीडिया से जितना हो सके दूरी बनाएं। इसके जरिये आप अपनी तैयारियों पर फोकस करके परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। हां अगर आप सोशल मीडिया का प्रयोग परीक्षा की तैयारियों और जानकारी हासिल करने के लिए करना चाहते हैं तो सीमित तरीके से इसका उपयोग आपके लिए अच्छा साबित होगा।

ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’

परीक्षा टाइम और परीक्षा के तरीके को जानने का सबसे बेहतर तरीका है मॉक टेस्ट और पुराने पेपर को हल करना है। इनको हल करने से आप परीक्षा के समय टाइम मैनेजमेंट कर सकेंगे और प्रश्न पत्र के तरीके और पूछे गए प्रश्नों की जानकारी हासिल कर सकेंगे।

पंजाब में कुर्ताफाड़ गैंग का कहर, देखें VIDEO

 















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *