डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर में पुलिस इंस्पैक्टर की सरकारी गाड़ी के बोनट पर चढ़कर लड़की द्वारा डांस करने को लेकर पुलिस कमिश्नर ने SHO को लाइन हाजिर कर दिया है। कहा जा रहा है कि एसएचओ ने लड़की से डांस करवाया है। हालांकि कहा ये भी जा रही है कि लड़की ने SHO की सरकारी गाड़ी पर चढ़कर रील बनाई। इसके वायरल होने के बाद पुलिस कमिश्नर ने यह कार्रवाई की है।

ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR
जालंधर में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर लड़की ने पंजाबी गाना लगा एसएचओ की सरकारी गाड़ी पर चढ़कर वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया में पोस्ट कर दिया। वीडियों में एक लड़की भरे बाजार में SHO की सरकारी गाड़ी पर चढ़कर डांस कर रही है। वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालने के बाद पुलिस के उच्च अधिकारी हरकत में आए।
आपको बता दें कि इससे पहले भी खुद को सोशल मीडिया स्टार बताने वाली लड़की की गोली चलाने की वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। तब भी थाना 4 के प्रभारी ने लड़की पर कोई कार्रवाई नहीं की और मामले को रफा-दफा कर दिया था।

ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज भी वहीं थाना प्रभारी है, जिसकी सरकारी गाड़ी पर लड़की चढ़कर डांस कर रही है और रील बना रही है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस कमिश्नर ने एसएचओ अशोक शर्मा को लाइन हाजिर कर दिया, जबकि उक्त लड़की पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
पंजाब में कुर्ताफाड़ गैंग का कहर, देखें VIDEO






