डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: भारत के स्वतंत्रता संग्राम के क्रांतिकारी आन्दोलन में अहम योगदान देने वाले पंजाब के महान सपूत शहीद-ए-आज़म भगत सिंह को आज उनकी जयंती पर पंजाब सहित पूरे भारत में नमन किया जा रहा है। इसी कड़ी में भाजपा युवा मोर्चा पंजाब के उपाध्यक्ष एवं पठानकोट भाजयुमों के प्रभारी गौतम अरोड़ा की अध्यक्षता में भाजयुमों कार्यकर्ताओं ने शहीद भगत सिंह को अपनी-अपनी पुष्पांजलि अर्पित की।
ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR
इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन संजीव खन्ना, मानव तनेजा, चन्द्रशेखर शर्मा व राजीव शर्मा डिम्पी विशेष रूप से उपस्थित हुए। गौतम अरोड़ा ने इस अवसर पर कहा कि शहीद भगत सिंह ने देश की आजादी के लिए बहुत बड़ी कुर्बानी दी है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने मात्र 23 साल की छोटी सी उम्र में देश में क्रांति की मशाल जलाते हुए फंसी के फंदे को अपने गले डाला। शहीद भगत सिंह को राष्ट्रभक्ति की शिक्षा अपने परिवार से विरासत में मिली।
उनके चाचा सरदार अजीत सिंह भी एक महान क्रांतिकारी थे, जिन्होंने अपना सारा जीवन देश के नाम कर दिया था। भगत सिंह में देशभक्ति कूट-कूट कर भरी थी। वह चाहते थे कि देश को आजादी मिले तथा सबको न्याय मिले। ब्रिटिश हुकूमत की जड़ें हिलाने वाले क्रांतिकारी योद्धा शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’
आज की नौजवान पीड़ी को शहीद-ए-आज़म भगत सिंह के जीवन से प्रेरणा लेकर देश सेवा के लिए आगे आना चाहिए, जिससे नौजवान पीढ़ी नशों से मुक्त हो कर राष्ट्र व कौम की सेवा कर सके। गौतम अरोड़ा ने सभी को शहीदों की शिक्षाओं पर चले कर देश सेवा करने का आह्वान किया। इस अवसर पर ठाकुर विक्रम सिंह, अंकुश मेहरा, मयंक कपूर, विभुद हांडा, जसपिंदर चौहान, गौरव मेहरा, गौरव भाटिया, सैम पंडित आदि भी उपस्थित थे।
पंजाब में कुर्ताफाड़ गैंग का कहर, देखें VIDEO






