डेली संवाद, बटाला। Punjab News: इस समय की बड़ी खबर बटाला से सामने आ रही है। खबर है कि बटाला में एक साथ 13 गायों की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है। एक साथ इतनी गायों की मौत की बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।
ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बटाला की समाज सेवी संस्था की गौशाला में एक साथ 13 गायों की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार गत देर रात गौशाला में करीब 13 गायों की मौत हो गई। गायों की मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’
वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही बटाला के विधायक, हिन्दू संगठनों के लोग और एस.पी. पुलिस बल सहित मौके पर पहुंचे। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि चारे के सैंपल लेकर वेटनरी विभाग ने जांच के लिए भेज दिए गए हैं।
पंजाब में कुर्ताफाड़ गैंग का कहर, देखें VIDEO






