डेली संवाद, नई दिल्ली। Super Full Moon: इस साल का लास्ट सुपरमून गुरुवार और शुक्रवार की रात आसमान में नजर आने वाला है। सितंबर 28 और 29 की रात सुपर हार्वेस्ट फुल मून (Super Harvest Full Moon) के साथ बहुत से लोगों के लिए खास होने जा रही है। दरअसल, सितंबर फुल मून को हारवेस्ट मून भी कहा जाता है।
ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR
बहुत से लोग सुपरमून को अपने मोबाइल फोन से कैप्चर करने की तैयारियों में हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने फोन की मदद से चांद की फोटो लेने जा रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके काम का हो सकता है। मोबाइल फोटोग्राफी को लेकर कुछ टिप्स साझा कर रहे हैं-
फोटो फ्रेम का ऐसे रखें ध्यान
फोन से चांद की फोटो लेने का प्लान बना रहे हैं तो परफेक्ट फ्रेम के लिए ट्राईपोड का इस्तेमाल कर सकते हैं। ट्राईपोड के साथ हाथ हिलने जैसी परेशानी भी दूर होती है। इसके अलावा, रिमोट शटर की मदद भी मदद ली जा सकती है। सेल्फी स्टीकर के साथ भी रिमोट शटर की सुविधा मिलती है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’
चांद की परफेक्ट पिक्चर क्लिक करते हुए इसकी डिटेल्स का ध्यान रखा जाना जरूरी है। इसके लिए आपको एक्सपोजर अडजस्ट करना होगा। चांद की फोटो ले रहे हैं तो एक्सपोजर को डाउन रख कर ही पिक्चर क्लिक करें।
सही लेंस का करें इस्तेमाल
मोबाइल फोन में अब प्राइमरी कैमरा के साथ दूसरे लेंस की सुविधा भी मिलती है। प्राइमरी कैमरा से दूर की चीजें जैसे सूरज या चांद को कैप्चर करते हैं तो यह बहुत छोटे साइज में नजर आते हैं। इसकी जगह दूर की वस्तुओं के लिए सबसे लंबे लेंस का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। चांद के परफेक्ट शॉट के लिए टेलीफोटो लेंस की मदद ले सकते हैं।