Fraud: लाखों रुपए खर्च कर कनाडा भेजी बहू ने जाते ही दिखाया असली रंग, मामला दर्ज

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, मोगा। Fraud: पंजाब में जैसे जैसे विदेश जाने का चलन बढ़ता जा रहा है वैसे वैसे ही विदेश के नाम पर धोखाधड़ी के मामले भी सामने आते रहते है। पंजाब से आए दिन ऐसे भी मामले सामने आते रहते है यहां ससुराल की तरफ से लाखों रुपए लगाकर बहू को विदेश भेजा जाता है लेकिन वहां जाते ही बहू के तेवर बदल जाते है।

ऐसे ही एक मामला सामने आ रहा है। इस बार यह मामला पंजाब के जिला मोगा से सामने आ रहा है। यहां ससुराल की तरफ से लाखों रुपए लगाकर बहू को कनाडा भेजा लेकिन वहां पहुंचते ही बहू ने उनके बेटे से अपना रिश्ता तोड़ दिया। मिली जानकारी के मुताबिक ये मामला मोगा के गांव महेशरी का बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR

यहां हरपाल सिंह के बेटे को कनाडा ले जाने का झांसा देकर उसकी पत्नी और ससुराल परिवार द्वारा 30 लाख रुपए ले लिए। जांच के बाद हरपाल सिंह की शिकायत पर भूपिंदर सिंह, उसकी पत्नी शिंदरपाल कौर, दलजीत कौर सभी निवासी नानक नगर मोगा और उसकी बहू हरजिंदर कौर निवासी कनाडा के खिलाफ धोखाधड़ी व अन्य धाराओं सहित थाने में मामला दर्ज करवाया है।

ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’

शिकायतकर्ता हरपाल सिंह ने बताया कि उसके बेटे परमजीत सिंह की शादी हरजिंदर कौर के साथ हुई थी। शादी के बाद उन्होंने 30 लाख रुपए खर्च करके बेटे और बहू को कनाडा भेजा था। कनाडा पहुंचते ही उसकी बहू ने अपने परिवार वालों के साथ मिलकर बेटे को छोड़ दिया। जिसके कारण हरपाल सिंह ने बहू और उसके परिवार वालों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है।

पंजाब में कुर्ताफाड़ गैंग का कहर, देखें VIDEO

CCTV FOOTAGE VIRAL | Punjab में कुर्ताफाड़ से बचकर रहें। Daily Samvad




728

728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

news website development in jalandhar