डेली संवाद, होशियारपुर। Punjab News: पंजाब के होशियारपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। होशियारपुर में अकाली दल के एक नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हत्यारों ने अकाली दल के नेता पर कई राउंड गोलियां दागी। जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया।
ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’
जानकारी के मुताबिक पंजाब के होशियारपुर में अभी-अभी अकाली दल के नेता और पूर्व सरपंच को गोली मार दी गई है। जिससे उनकी अस्पताल में मौत हो गई। हत्यारों ने अंधाधुंध फायरिंग की, जिससे वहां के लोग हदशत में हैं।
पुलिस के मुताबिक होशियारपुर के माहिलपुर के गांव मेघोवाल गंजियां में अकाली नेता व पूर्व सरपंच सुरजीत सिंह अणखी की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई है। इस संबंधी सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR
बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल सवार 3 अज्ञात हमलावरों ने सुरजीत सिंह अणखी पर अंधाधुंध गोलियां चला दीं। 3 गोलियां लगने से सुरजीत सिंह गंभीर घायल हो गए जिन्हें तुरन्त होशियारपुर के अस्पताल में लाया गया जहां पर उनकी मौत हो गई।