डेली संवद, जालंधर। St. Soldier News: सेंट सोल्जर नर्सिंग ट्रेनिंग इंस्टीच्यूट में तंदरुस्त हार्ट, तंदरुस्त जीवन का सन्देश देते हुए हृदय दिवस मनाया गया। प्रिंसिपल नीरज सेठी के दिशा निर्देशों पर मनाए गए हृदय दिवस का मुख्य मंतव पब्लिक को जागरूक करना था कि हर वर्ष पूरे विशव में मरने वालों की बढ़ी संख्या का कारण हार्ट से जुडी बीमारियाँ है।
ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR
जिनका प्रमुख्य कारण है पर्यावरण फैक्टर्स जैसे कसरत ना करना, नशे का सेवन, स्मोकिंग, संतुलित आहार की कमी आदि है। ज़ी.एन.एम छात्रों ऐश, सुरिंदर, नवदीप, किरण, मानसी, मदन, हैप्पी, समीर, आशीष, अभिषेक, डॉली, तान्या, रूहानी, काजल, जीनत, सोनम, वंदना आदि ने पोस्टर्स/स्लोगन तैयार कर अपने हार्ट को तंदरुस्त रखने के लिए अच्छे आहार के साथ-साथ रोजाना व्यायाम करने को कहा।
ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’
प्रिंसिपल सेठी ने छात्रों के प्रयास की सराहना करते हुए सभी को हृदय से सबंधित जानकारी को ज्यादा से ज्यादा फैलाने को कहा। वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्रों की सराहना करते हुए सभी को अपने स्वस्थ का ध्यान रखने, रोजाना कसरत करने के लिए प्रेरित किया।
पंजाब में कुर्ताफाड़ गैंग का कहर, देखें VIDEO







