WhatsApp: WhatsApp में मिलेंगे दो नए फीचर, जानें कैसे करेंगे काम

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली। WhatsApp: WhatsApp दुनिया भर में लाखों लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है। कंपनी अपने यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए नए अपडेट लाती रहती है। वॉट्सऐप अपने वेब यूजर्स के लिए दो नए फीचर लाने जा रहा है। इन फीचर के साथ यूजर्स को और बेहतर एक्सपीरियंस मिलेगा। एक नई रिपोर्ट में पता चला है कि कंपनी वेब के लिए एक नए ग्रुप चैट फिल्टर फीचर पर काम कर रही है।

ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR

WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार मेटा के मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर जल्द ही यूजर्स को अपनी बातचीत को आसानी से कैटेगराइज करने की सुविधा मिलेगी। ऐसा इसलिए है क्योंकि कंपनी एक विशिष्ट फिल्टर के आधार पर आपकी चैट को सॉर्ट लिस्ट करेगा और बेहतर नेविगेशन के लिए नया साइडबार भी पेश करेगा।

रिपोर्ट में मिली जानकारी

  • WABetaInfo ने इस फीचर के साथ एक स्क्रीनशॉट भी साझा किया है, जिसका इंटरफेस बिल्कुल वैसा है, जैसा एंड्रॉइड के लिए वॉट्सऐप पर विकसित हो रहा है।
  • साइट ने बताया गया कि हमारे पास तीन अलग-अलग फिल्टर हैं, जो यूजर्स को अनरीड संदेशों, पर्सनल मैसेज और ग्रुप चैट के आधार मैनेज करने देंगे।
  • इसके अलावा, वॉट्सऐप एक नया साइडबार ला रहा है, जो विंडोज ऐप पर वॉट्सऐप साइडबार की तरह काम करेगा।

विकास स्तर में है सुविधा

  • इस फीचर की मदद से यूजर्स को पर्सनल चैट या ग्रुप चैट अलग करने, आसानी से इनका पता लगाने और इन तक नेविगेट करने में मदद मिलेगी सकते हैं।
ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’
  • बता दे कि नया साइडबार और ग्रुप चैट फिल्टर अभी विकास के स्तर पर है और इन्हें वॉट्सऐप वेब के आगामी अपडेट में जारी किया जाएगा।

24 अक्टूबर से 18 स्मार्टफोन में नहीं होगा वॉट्सऐप सपोर्ट

  • लोकप्रिय मैसेजिंग प्लेटफॉर्म, वॉट्सऐप, आने वाले हफ्ते में चुनिंदा एंड्रॉइड और आईफोन डिवाइस पर काम करना बंद करने वाला है।
  • 24 अक्टूबर, 2023 से वॉट्सऐप कुछ पुराने मॉडल्स पर काम नहीं करेगा। इसमें एड्रॉइड 4.0 और उससे पुराने वर्जन पर काम करने वाले मॉडल शामिल होंगे।

SHO की सरकारी गाड़ी पर नागिन DANCE, देखें















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *