Punjab News: पंजाब के किसानों को गेहूँ के प्रमाणित बीजों पर मिलेगी 50 फीसदी सब्सिडी

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: गेहूँ की बिजाई का सीजन नज़दीक आने के मद्देनजऱ मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा राज्य के किसानों को गेहूँ के तकरीबन 2 लाख क्विंटल प्रमाणित बीज मुहैया करवाए जाएंगे।

आज यहाँ जारी प्रैस बयान में इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए पंजाब के कृषि और किसान कल्याण मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने बताया कि रबी के सीजन के दौरान किसानों को बीजों की कुल कीमत पर 50 प्रतिशत सब्सिडी या प्रति क्विंटल अधिक से अधिक 1000 रुपए सब्सिडी के हिसाब से प्रमाणित बीज मुहैया करवाए जाएंगे।

ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR

किसानों को गेहूँ के बीज की खरीद समय की कीमत में से सब्सिडी की रकम घटाने के बाद बची हुई रकम ही अदा करनी होगी। कृषि मंत्री ने बताया कि एक किसान को सब्सिडी वाला बीज अधिक से अधिक 5 एकड़ (2 क्विंटल) क्षेत्रफल के लिए मुहैया करवाया जायेगा और सब्सिडी वाले बीजों के वितरण के समय अनुसूचित जातियों, छोटे (2.5 एकड़ से 5 एकड़) और सीमांत किसानों (2.5 एकड़ तक) को प्राथमिकता दी जायेगी।

उन्होंने कहा कि इस सब्सिडी का लाभ लेने के लिए इच्छुक किसान 31 अक्तूबर, 2023 तक ऑनलाइन पोर्टल http://agrimachinerypb.com पर अपने आवेदन निर्धारित प्रोफॉर्मे में जमा करवा सकते हैं। विशेष मुख्य सचिव (विकास) के.ए.पी. सिन्हा को राज्य में बेचे जा रहे बीजों पर पूरी निगरानी रखने के लिए कहते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि किसानों को मानक बीज ही मुहैया करवाए जाएँ।

ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’

स. खुड्डियां ने बीज एजेंसियों के सम्बन्धित अधिकारियों/ कर्मचारियों के साथ-साथ जि़ला और ब्लॉक स्तर के कृषि अफ़सरों को सख़्त चेतावनी दी कि बीजों के वितरण के दौरान हेराफेरी करने वाले किसी भी अधिकारी/ कर्मचारी को बख़्शा नहीं जायेगा। के.ए.पी. सिन्हा ने कहा कि कृषि विभाग द्वारा किसानों को गेहूँ के बीज सब्सिडी पर मुहैया करवाने के लिए सभी ज़रुरी प्रबंध सुनिश्चित बनाऐ गए हैं।

सभी सरकारी/ अर्ध-सरकारी बीज उत्पादक एजेंसियों और उनके अधिकारित डीलरों को सब्सिडी वाले प्रमाणित बीज बेचने की इजाज़त होगी और वह पोर्टल पर भी रजिस्टर होंगे। सरकारी/ अर्ध-सरकारी बीज उत्पादक एजेंसियाँ या उनके डीलर पोर्टल पर बेचे गए बीज के बैग्स के टैग नंबर समेत बिल अपलोड करेंगे।

SHO की सरकारी गाड़ी पर नागिन DANCE, देखें















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *