डेली संवाद, पंजाब। Punjab News: पंजाब में मुआवजे, न्यूनतम समर्थन मूल्य और कर्ज माफी की मांग को लेकर किसानों का आंदोलन तीसरे दिन में प्रवेश कर गया है। पंजाब भर में रेलवे लाइनों पर बैठे किसान आज हरियाणा में भी अपना धरना शुरू कर रहे हैं। विभिन्न राज्यों के 19 किसान संगठन आज अंबाला में 20 जगहों पर ट्रेनें रोककर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR
मिली जानकारी के मुताबिक किसान संगठन आज अगली रणनीति पर विचार करेंगे। इसके बाद ही साफ होगा कि किसान ट्रैक छोड़ेंगे या वहीं डटे रहेंगे। रेलवे ट्रैक जाम होने के बाद अंबाला से अमृतसर, पठानकोट से अमृतसर और पंजाब से चंडीगढ़, जालंधर, लुधियाना से मोगा, फिरोजपुर, फाजिल्का आदि रूट पूरी तरह से बंद हो गए हैं।
ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’
बता दे कि पंजाब में 13 जगहों पर किसानों के धरने के कारण शुक्रवार को 91 ट्रेनें रद्द कर दी गईं, जबकि 381 ट्रेनें प्रभावित हुईं और रेलवे डिवीजन फिरोजपुर को 3100 यात्रियों को 17 लाख रुपये वापस करने पड़े। इसके साथ ही 17 मालगाड़ियां दो दिनों से दूसरे स्टेशनों पर खड़ी हैं। 50 यात्री ट्रेनों को निर्धारित स्टेशनों पर रूट किया गया, जबकि 48 यात्री ट्रेनों को अन्य स्टेशनों पर रोका गया।