डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा बुज़ुर्गों के अंतर राष्ट्रीय दिवस के अवसर को समर्पित “साडे बुज़ुर्ग साडा मान“ मुहिम शुरू करने का नवीन प्रयास किया है। इस मुहिम की शुरुआत ज़िला फरीदकोट से 3 अक्तूबर को की जायेगी। सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डा. बलजीत कौर बतौर मुख्य मेहमान इस समागम में शिरकत करेंगे।
ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये कैबिनेट मंत्री डा. बलजीत कौर ने बताया कि बुज़ुर्गों की भलाई के लिए राज्य में “ साडे बुज़ुर्ग साडा मान“ मुहिम शुरू की जा रही है, जिसके अंतर्गत हर ज़िला स्तर पर स्वास्थ्य कैंप लगाए जाएंगे, जहाँ बुज़ुर्गों को पूरी जरीएट्रिक ( बुढापे से सबंधित बीमारियाँ) जांच, ई. एन. टी ( कान नाक और गला) की जांच, आँखों की जांच, ऐनकों का वितरण, आँखों की सर्ज़री की मुफ़्त सेवाएं दी जाएंगी।
ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR
इस मौके पर बुज़ुर्गों को मुफ़्त दवाएँ भी दीं जाएंगी। इसके इलावा बुज़ुर्ग व्यक्तियों के सीनियर सिटिजन कार्ड बनाऐ जाएंगे और बुढ़ापा पैंशन के फार्म भी भरे जाएंगे। डा. बलजीत कौर ने जरूरतमंद बुज़ुर्गों को इस मौके का लाभ प्राप्त करने के लिए समागम में पहुँचने की अपील की।
यह है कार्यक्रम
- 3 अक्तूबर को फरीदकोट
- 5 अक्तूबर को मोगा
- 9 अक्तूबर को लुधियाना
- 11 अक्तूबर को मुक्तसर साहिब
- 13 अक्तूबर को फ़िरोज़पुर
- 16 अक्तूबर को फाजिल्का
- 18 अक्तूबर को बठिंडा
- 20 अक्तूबर को मानसा
- 23 अक्तूबर को संगरूर
- 25 अक्तूबर को मालेरकोटला
- 27 अक्तूबर को बरनाला
- 30 अक्तूबर को पठानकोट
- 1 नवंबर को गुरदासपुर
- 3 नवंबर अमृतसर
- 6 नवंबर को तरनतारन
- 8 नवंबर को जालंधर
- 10 नवंबर को एस. बी. एस नगर
- 13 नवंबर को होशियारपुर
- 15 नवंबर को कपूरथला
- 17 नवंबर को एस. ए. एस नगर
- 20 नवंबर को पटियाला
- 22 नवंबर को रूपनगर
- 24 नवंबर को फतेहगढ़ साहिब