डेली संवाद, गोंडा। Gandhi Jayanti: महाराजा देवी बख़्श सिंह इंटर कॉलेज बेलसर गोंडा में हर्षोल्लास के साथ महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के पूर्व छात्र, सेवानिवृत्ति अपर निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा क्षय रोग नियंत्रण अधिकारी उत्तर प्रदेश डॉ हनुमान सिंह विशेन रहे।
सर्वप्रथम मुख्य अतिथि ने विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों तथा गणमान्य नागरिकों के साथ ध्वजारोहण किया। तदुपरांत विद्यालय के श्री राम सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य अजीत सिंह ने मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ, अंग वस्त्र एंव स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया।
ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’
मुख्य अतिथि डॉ. हनुमान सिंह विशेन ने अपने संबोधन में महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके जीवन से हमें प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने आगे ने कहा कि आज के दिवस को हम स्वच्छता दिवस के रूप में भी मनाते हैं, कहते हैं कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है इसलिए हम सभी को स्वच्छता पर विशेष बल देना चाहिए।
इस अवसर पर रामनाथ पांडेय, स्वामीनाथ द्विवेदी, पंडित श्यामधर शुक्ला, बृजेंद्र प्रताप सिंह, डॉ. पदम नाथ पांडेय आदि ने भी अपने विचार रखे। विद्यालय के प्रधानाचार्य माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अजीत सिंह ने आए हुए अतिथियों का स्वागत कर उनका आभार प्रकट किया। इस अवसर पर स्वागत गीत एवं सरस्वती वंदना विद्यालय की छात्रा नेहा मोदनवाल एंव दिव्यांशी उपाध्याय ने प्रस्तुत किया।
विद्यालय के पूर्व छात्र राकेश आर्य ने बापू का प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम गाकर लोगों का मन मोह लिया। विद्यालय के स्काउट और गाइड तथा एनसीसी कैडेट्स ने मुख्य अतिथि के सम्मान में कलर पार्टी और गार्ड ऑफ ऑनर प्रस्तुत किया। इस दौरान मुख्य अतिथि के द्वारा विद्यालय प्रांगण में नवनिर्मित 11 शौचालय का भी लोकार्पण किया एवं पौध रोपण भी किया गया।
ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR
कार्यक्रम के दौरान सामाजिक एवं स्वच्छता के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले रीता सिंह, श्यामधर शुक्ला, रामचंद्र चौहान, बुझावन, मुन्नालाल बारी आदि को सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक अशोक कुमार ने किया। इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों के साथ नगर पंचायत बेलसर के विभिन्न क्षेत्रों में स्वच्छता हेतु प्रभात फेरी निकाल कर जन जागरण किया।
इस दौरान चित्रकला, भाषण रंगोली एवं निबंध आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम एवं द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं अभय तिवारी, उत्सव पांडेय, सोनम विश्वकर्मा, तहरीन आँचल प्रजापति, ज्योति भारती, शोभित पांडेय आदि को मुख्य अतिथि ने पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर योगेंद्र प्रताप सिंह बाबा, चंद्र प्रताप सिंह, हरिश्चंद्र सिंह, शैलेंद्र प्रताप सिंह मोनू प्रतिनिधि नगर पंचायत बेलसर, जय बक्स सिंह चौहान, अर्जुन सिंह, राजेश कुमार सिंह जिला उपाध्यक्ष मा.शि स. द्वारिका प्रसाद रामदास गुप्ता राज किशोर तिवारी रणजीत सिंह, मन्नू सिंह सभासद, विजय शुक्ला, भोला सिंह एडवोकेट, राज बहादुर सिंह, डॉ.पवन प्रताप सिंह, ले.आनंद कुमार पांडेय आदि के साथ विद्यालय के समस्त शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी तथा छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
SHO की शेरनी बन गई भीगी बिल्ली, देखो









