डेली संवाद, लुधियाना। Gandhi Jayanti: आज राष्ट्र पिता महात्मा गांधी और स्व. प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्म दिन पर देश भक्त यादगारी सोसायटी पंजाब के प्रधान कृष्ण कुमार बावा ने कहा कि भारत के इन महान नेताओं का जीवन सच्चाई, स्पष्टता और सादगी की मिसाल है।
इस समय बावा ने दिल्ली की राष्ट्र पिता महात्मा गांधी जी के बुत के साथ तस्वीरे सांझी की और सच्चाई, स्पष्टता और सादगी की मिसाल लाल बहादुर शास्त्री जी के ग्रह में पिछले दिन जाने के समय की फोटो और उन की कार की फोटो भी सांझी की जो कि शास्त्री जी ने लोन (कर्ज़) ले कर ली था। बावा ने शास्त्री जी के ग्रह में गेहूँ के गुलदस्ते की तस्वीर भी सांझी की।
ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’
उन्होंने कहा कि शास्त्री जी ने जय जवान जय किसान का नायरा देश को दिया था। बावा ने कहा कि ज़रूरत है आज के राजनैतिक नेता राष्ट्र पिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी का जीवन पढ़े और अमल करे। पैसे की दौड़ में से निकल कर उनके जीवन के महान आदर्शों को अपने जीवन का आदर्श बनाऐ।
ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR
बावा ने कहा कि सुना है जब लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रधान मंत्री के पद की शपत ग्रहण करने के लिए घर से जाने लगे तो उन की पत्नी ने कहा कि आप जी की कमीज़ का कालर फटा हुआ है तो शास्त्री जी का जवाब था कि मैं जिस देश का प्रधान मंत्री बनने जा रहा हैं उस देश के करोड़ों लोगों के तन पर कपड़ा भी नहीं परन्तु आज के नेता सोने की तारों वाले सूट डाल कर देश के करोड़ों गरीबों को दिखाते हैं।