Gandhi Jayanti: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन…प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी श्रद्धांजलि

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली। Gandhi Jayanti: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती (Gandhi Jayanti) के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजघाट पहुंचे और उन्होंने बापू को श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी के अलावा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना समेत कई नेता राजघाट पहुंचे और बापू को श्रद्धांजलि दी।

ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’

इसके साथ ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी राजघाट पहुंचे और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। इससे पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि ‘गांधी जयंती के विशेष अवसर पर, मैं महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उनकी शिक्षाएँ हमारा पथ आलोकित करती रहती हैं। महात्मा गांधी का प्रभाव सार्वभौमिक है, जो संपूर्ण मानव जाति को एकता और करुणा की भावना को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करता है। हम उनके सपनों को पूरा करने के लिए सदैव कार्य करते रहेंगे। उनका दृष्टिकोण प्रत्येक युवा को वह परिवर्तन लाने में सक्षम बनाना था जिसका उन्होंने सपना देखा था, हर जगह एकता और सद्भाव को बढ़ावा देना।”

ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिन पर ट्वीट कर कहा, ”लाल बहादुर शास्त्री जी को उनकी जयंती पर याद कर रहा हूं। उनकी सादगी, राष्ट्र के प्रति समर्पण और ‘जय जवान, जय किसान’ एक प्रतीक हैं। उन्हें आज भी याद किया जाता है आज वह पीढ़ियों को प्रेरित करते हैं। भारत की प्रगति के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता और चुनौतीपूर्ण समय के दौरान उनका नेतृत्व अनुकरणीय है। हम हमेशा एक मजबूत भारत के उनके दृष्टिकोण को साकार करने का प्रयास करते हैं।”

SHO की शेरनी बन गई भीगी बिल्ली, देखो

https://youtu.be/gn-Xq_cDlG8
undefined



728

728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

news website development in jalandhar