Itching After Waxing: वैक्सिंग के बाद खुजली, दाने व रैशेज को कैसे करें दूर? पढ़े

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली। Itching After Waxing: वैक्सिंग के बाद जहां कुछ महिलाओं की स्किन स्मूद एंड सॉफ्ट हो जाती है तो वहीं कुछ एक को खुजली दाने रैशेज जलन जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

हाथ-पैर और बैक के अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के वैक्सिंग करवाती हैं। वैक्सिंग एक दर्दनाक प्रोसेस हैं, जिसमें स्किन से बालों को जड़ों से खींचा जाता है। जहां कई महिलाओं को इस प्रोसेस में दर्द नहीं होता, वहीं कुछ महिलाओं के खून तक निकल जाता है।

ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’

इसके साथ ही रैशेज, दाने, सूजन के साथ तेजी खुजली की भी प्रॉब्लम हो सकती है। खुजली तो कई बार इतनी तेज होने लगती है कि इससे घाव भी बन जाते हैं। तो अगर आपको भी वैक्सिंग के बाद ऐसी समस्याएं परेशान करती हैं, तो यहां दिए गए उपाय करें ट्राई, जो दिला सकती हैं काफी हद तक इन समस्याओं से राहत।

वैक्सिंग के बाद साबुन लगाना अवॉयड करें

वैक्सिंग कराने के तुरंत बाद स्किन पर साबुन का इस्तेमाल न करें। ये सलाह थ्रेडिंग और ` के बाद भी दी जाती है। साबुन के इस्तेमाल से रैशेज या दाने हो सकते हैं। कम से कम 10 से 12 घंटे बाद ही साबुन या बॉडी वॉश का इस्तेमाल करें।

एलोवेरा जेल दिलाएगा राहत

वैक्सिंग के बाद अगर खुजली, रैशेज के साथ दाने भी निकल आए हैं, तो इससे राहत पाने के लिए स्किन पर एलोवेरा जेल से मसाज करें। एलोवेरा जेल से जलन व सूजन की समस्या दूर हो जाती है।

ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR

वैक्सिंग करवाने के बाद अगर तेज खुजली के साथ जलन व सूजन भी हो रखी है, तो उस जगह पर बर्फ रगड़ना फायदेमंद रहेगा। इससे काफी रिलैक्स मिलता है। बर्फ न हो तो आप खीरे का भी इसकी जगह इस्तेमाल कर सकती हैं।

नारियल का तेल और नींबू का रस

वैक्सिंग के बाद होने वाले दानों से राहत पाने के लिए नारियल तेल में, नींबू का रस और टी ट्री ऑयल मिलाकर लगाएं। इसके साथ खुजली भी हो रही है, तो बेबी ऑयल या बेबी पाउडर प्रभावित हिस्से पर लगा सकती हैं।

SHO की शेरनी बन गई भीगी बिल्ली, देखो















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *