डेली संवाद, जालंधर। St. Soldier News: सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन्स के स्कूल की पूर्व छात्रा हरमिलन कौर बैंस ने चीन के शहर हांग्जो में चल रहे 19वें एशियाई खेल मुकाबले में सिल्वर मेडल जीतकर देश का नाम चमकाया।
चेयरमैन अनिल चोपड़ा ओर वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने एक पुरानी तस्वीर सांझा करते हुए बताया कि छात्रा हरमिलन कौर बैंस माहिलपुर ब्रांच की छात्रा रह चुकी है ओर उसने एशियाई खेलों में अपना लोहा मनवाते हुए महिलाओं की 1500 मीटर प्रतिस्पर्धा में सिल्वर मेडल प्राप्त किया है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’
उसने 4.12.74 का समय लेते हुए यह उपलब्धि हासिल की है। चोपड़ा ने बताया कि इससे पहले वह भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में आयोजित इंटर स्टेट चैंपियनशिप के दौरान 2.2 मिनट में 800 मीटर ओर 4.8 मिनट में 1500 मीटर दौड़ पूरी कर सिल्वर मेडल प्राप्त किया था।
ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR
इसके अलावा छात्रा हरमिलन वारंगल (तेलंगाना) में हुई राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में महिलाओं की 800 मीटर और 1500 मीटर रेस में स्वर्ण पदक जीतकर नेशनल रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है।
उन्होंने कहा कि सेंट सोल्जर ग्रुप ने हमेशा लड़कियों की शिक्षा पर जोर दिया ओर उन्हें आगे बढ़ने के बराबर मौके प्रदान कर रहा है। इसकी उदाहरण हरमिलन से ली जा सकती है, जिस ने आज यह उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने हरमिलन को शुभकामनाएं दी ओर भविष्य में हर तरह की मदद का भरोसा दिया।