DIPS News: डिप्स कॉलेज में विद्यार्थियों को पौष्टिक आहार के लिए किया गया प्रेरित

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। DIPS News: पढ़ाई के साथ विद्यार्थियों को सेहतमंद जीवन के लिए प्रोत्साहित करते हुए डिप्स कॉलेज ऑफ एजुकेशन रड़ा मोड़ में पौष्टिक आहार दिवस मनाया गया। इस दौरान कॉलेज में विद्यार्थियो के लिए सेलेड मेकिंग, पोस्टर मेकिंग, भाषण गतिविधियों का आयोजन किया गया।

बच्चों ने पोस्टर, भाषण द्वारा हमारे में पाए जाने वाले जरूरी तत्वों के बारे में बताया। भारत में सेहत को लेकर जागरूकता की कमी होने के कारण सेहत संबंधी सुविधायों से ज्यादा रोगियों की संख्या है। बीमारियों के बढ़ने का मुख्य कारण गलत जीवनशैली और खानपान है।

ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’

इसलिए हमें अपने जीवन में हेल्दी फूड को पहल देनी चाहिए और योग करना चाहिए। फीजिकल एजुकेशन के टीचर्स ने छात्राओं को बताया कि हमें रोज किन मात्राओं में विटामिन, प्रोटीन आदि का सेवन करना चाहिए ताकि वह स्वास्थ्य जीवन जी सके। उन्होंने बताया कि हर रोज फल और सब्जियों का सेवन करना चाहिए और पानी का सेवन भरपूर मात्रा में करना चाहिए।

ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR

इसके साथ ही उन्होंने कुछ योग और हेल्दी ड्रिंक्स की जानकारी दी जिनका सेवन करके हम आज की स्ट्रेस भरी जिदंगी में खुद को ऊर्जावान बना सकते है। प्रिंसिपल डॉ. ज्योति गुप्ता ने कहा कि बढ़ती हुई उम्र के कारण हमारे शरीर में कई तरह के बदलाव हो रहे है ऐसे में हमें उनको नजरअंदाज न करके अपने भोजन में पाए जाने वाले पौषक तत्वों पर ध्यान देना चाहिए।

SHO की शेरनी बन गई भीगी बिल्ली, देखो

https://youtu.be/gn-Xq_cDlG8
undefined










728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *