डेली संवाद, चंडीगढ़। iPhone 13 Sale: अमेज़न (Amazon) पर शुरू होने वाली सेल का हर किसी को बेसब्री से इंतजार होता है। बताया जा रहा है कि इस सेल में iPhone 13 पर बंपर ऑफर मिलेगा। बता दे कि इस साल आने वाली अमेज़न की सेल में आपको iPhone 13 आज तक की सबसे कम कीमत पर मिलेगा।
अमेज़न पर ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल शुरू होने वाली है। यह सेल 8 अक्टूबर से शुरू होने वाली है। इसके स्मार्टफोन और दूसरे प्रोडक्ट्स पर भी डिस्काउंट मिलेगा। बहुत से ऐसे लोग है जो इस सेल में iPhone 13 पर डिस्काउंट रिवील होने का इंतजार कर रहे होते है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने iPhone 13 पर मिलने वाले ऑफर्स को टीज कर दिया है टीजर के मुताबिक इस फोन को आप अब तक की सबसे कम कीमत पर खरीद सकेंगे। ये फ़ोन 40 हजार रुपए से कम की प्रभावी कीमत पर मिलेगा। कंपनी ने इसके प्राइस ब्रेकअप को भी टीज किया है।
साल 2021 में लॉन्च हुए iPhone की कीमत 59,900 रुपए है ये कीमत 128 gb स्टोरेज वेरिएंट की है। इस फोन पर बैंक डिस्काउंट, एक्सचेंज ऑफर और दूसरे बेनिफिट्स के बाद आप 40 हजार से काम में खरीद सकेंगे। फिलहाल यह फोन 52,499 रुपए में प्लेटफार्म पर लिस्ट है।
ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR
उम्मीद जताई जा रही है कि डिस्काउंट के बाद यह फोन 50 हजार से कम कीमत पर सेल में उपलब्ध होगा। बता दे कि इसपर 1500 रुपए का बैंक डिस्काउंट भी मिलेगा। कंपनी कुछ हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस भी दे सकती है। इन सभी ऑफर्स के बाद यह फोन 40 हजार से कम में आएगा।
बता दे कि बैंक एक्सचेंज ऑफर का फायदा सभी लोगों को नहीं मिलेगा। इसका फायदा उन्हीं यूज़र्स को मिलेगा जो अपने पुराने फोन को सेल में एक्सचेंज करना चाहते है। वहीं अगर इस ऑफर को छोड़ भी दे तो भी iPhone 13 अब तक की सबसे कम कीमत पर उपलब्ध होगा।
SHO की शेरनी बन गई भीगी बिल्ली, देखो






