डेली संवाद, चंडीगढ़। Monsoon End In Punjab: पंजाब के कुछ हिस्सों में 25 जून को ही प्रवेश कर चुका मानसून अब अलविदा कह गया। इस बार खास बात यह रही कि 2011 के बाद यह लगातार छठा साल है, जब पंजाब में मानसून सामान्य रहा है।
मौसम विभाग के मुताबिक, पंजाब में सामान्य बारिश 438.8 मिमी की तुलना में इस बार 416.7 मिमी बारिश हुई है। हालाँकि यह सामान्य से पाँच प्रतिशत कम है, फिर भी यह सामान्य वर्षा सीमा के भीतर है। इस बार पंजाब के 22 में से 9 जिलों में सामान्य बारिश हुई, जबकि 4 जिलों में सामान्य से ज्यादा, 2 में सामान्य से ज्यादा, एक में सामान्य से काफी कम और 6 में सामान्य से कम बारिश हुई।
ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’
आंकड़ों के मुताबिक, तरनतारन में सामान्य से 80 फीसदी ज्यादा और फाजिल्का में सामान्य से 64 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई। इसके साथ ही अगर महीनों की बात करें तो जुलाई में सबसे ज्यादा 231.3 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो सामान्य से 43 फीसदी ज्यादा थी। अगस्त में सबसे कम बारिश 54.9 मिमी दर्ज की गई, जो सामान्य से 62 फीसदी कम थी।
ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR
सामान्य से कम बारिश दर्ज करने वाले जिलों में फाजिल्का के अलावा मुक्तसर में 56 फीसदी कम, बठिंडा में 40 फीसदी कम, मोगा में 41 फीसदी, बरनाला में 55 फीसदी, संगरूर में 42 फीसदी और मनसा में 39 फीसदी कम बारिश हुई। सितंबर में 64.6 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो सामान्य थी।