डेली संवाद, नई दिल्ली। Police Raid: दिल्ली में आज पत्रकारों के घरों और दफ्तरों में छापा पड़ा है। कहा जा रहा है कि न्यूज बेवसाइट चलाने वाले वरिष्ठ पत्रकार के घरों और दफ्तरों में दिल्ली पुलिस की टीम ने अलग अलग जगहों पर छापेमारी की है।
ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR
न्यूज वेबसाइट न्यूजक्लिक पर दिल्ली पुलिस ने छापा मारा है। दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने न्यूज एजेंसी को बताया कि पुलिस ने कथित तौर पर वेबसाइट से जुड़ी 30 से ज्यादा लोकेशन्स पर छापा मारा है। पुलिस ने कहा- न्यूज क्लिक से जुड़े अलग-अलग ठिकानों पर रेड की जा रही हैं।
अभी तक इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। इस मामले में आगे की जांच अभी जारी है। दिल्ली पुलिस ने रेड के दौरान कई कर्मचारियों के लैपटॉप और मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं।
न्यूजक्लिक के पत्रकार अभिसार शर्मा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि पुलिस ने उनका फोन और लैपटॉप अपने कब्जे में ले लिया है। न्यूज क्लिक से जुड़े अन्य पत्रकारों के घरों में भी पुलिस की छापेमारी जारी है।
Delhi police landed at my home. Taking away my laptop and Phone…
— Abhisar Sharma (@abhisar_sharma) October 3, 2023
इससे पहले, 22 अगस्त को दिल्ली हाईकोर्ट ने न्यूजक्लिक वेबसाइट के एडिटर इन चीफ प्रबीर पुरकायस्थ को नोटिस दिया था। यह नोटिस दिल्ली पुलिस की इकोनॉमिक ऑफेंसेस विंग (EOW) की याचिका पर दिया गया था।
ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’
पुलिस ने याचिका में कोर्ट के अंतरिम आदेश को वापस लेने की अपील की थी, जिसमें न्यूज साइट के खिलाफ सख्त एक्शन लेने पर रोक लगाई गई थी।