Amitabh Bachchan: बुरे फंसे अभिताभ बच्चन, देना होना 10 लाख रुपए हर्जाना

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, मुंबई। Amitabh Bachchan: महानायक अभिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) विवादों फंसते नजर आ रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कारोबारियों के संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्सने अभिताभ बच्चन के खिलाफ 10 लाख रुपए का जुर्माना लगाने की मांग की है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कारोबारियों के संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने ‘बिग बिलियन डेज’ (Big Billion Sale) सेल से संबंधित विज्ञापन को भ्रामक बताते हुए बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन और ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’

शिकायत में इस विज्ञापन को गुमराह करने वाला और देश के छोटे खुदरा दुकानदारों के खिलाफ बताया है। व्यापारियों के संगठन ने इस विज्ञापन को वापस लेने की भी मांग की है। उन्होंने जारी बयान में कहा कि उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम की धारा-2 (47) के तहत इन लोगों के खिलाफ शिकायत की जाए।

ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR

इसके साथ ही गुमराह करने वाले इस विज्ञापन पर फ्लिपकार्ट और अमिताभ बच्चन पर 10-10 लाख का जुर्माना लगाया जाए। शिकायत में कहा गया है कि इस विज्ञापन में कहा गया है कि फ्लिपकार्ट जिस कीमत पर मोबाइल फोन को उपलब्ध करा सकती है, वह छूट ऑफलाइन स्टोर्स में व्यापारी नहीं दे सकता। फ्लिपकार्ट के भ्रामक और तुच्छ दावे का समर्थन कर बच्चन ने लोगों को गुमराह किया है।

SHO की शेरनी बन गई भीगी बिल्ली, देखो

Payal Param | SHO की शेरनी बन गई भीगी बिल्ली, देखो कैसे मांग रही माफी। Daily Samvad
























728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *