डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर-नकोदर रोड पर अवैध तरीके से कई दुकानें बनाकर सरकार को करोड़ों रुपए का चूना लगाया जा रहा है। नकोदर रोड पर कई अवैध दुकानें बन रही हैं, कई बन चुकी हैं। हैरानी की बात तो यह है कि शिकायत के बाद भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इसकी शिकायत एक बार फिर से नगर निगम के कमिश्नर ऋषिपाल सिंह से की गई है।

ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’
आरटीआई एक्टिविस्ट रवि छाबड़ा द्वारा की गई शिकायत में कहा गया है कि नकोदर रोड पर खांबड़ा में मालको गेट के पास अवैध रूप से दुकानें बनाई जा रही हैं। यही नहीं, कई दुकानें बन गई हैं और उसमें शटर भी लग गया है। उन्होंने बताय़ा कि श्री चैतन्य टैक्नो स्कूल (बैकसाइड एलडिको) के सामने कई दुकानें अवैध रूप से बनाई गई है। एक दुकान की कीमत लाखों रुपए में है।
ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR
रवि छाबड़ा के मुताबिक इसकी शिकायत नगर निगम के कमिश्नर ऋषिपाल सिंह से की गई है। इसके अलावा इसकी इसकी शिकायत विजीलैंस ब्यरो पंजाब से भी की जा रही है। रवि छाबड़ा के मुताबिक इन अवैध दुकानों से सरकार को करोड़ों रुपए का चूना लगा है। इसमें नगर निगम के कुछ अफसर भी शामिल हैं। जिन्होंने मोटी फीस लेकर अवैध दुकानें बनवाई हैं।

जालंधर के PMG Hospital में बच्चे की मौत, जमकर हंगामा, देखें LIVE
PUNJAB में पकड़ा गया कुर्ताफाड़ गैंग, देखें






