Kulhad Pizza Couple: जालंधर के Kulhad Pizza Couple के खिलाफ महिला ने किया बड़ा खुलासा

Daily Samvad
4 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Kulhad Pizza Couple: जालंधर के Kulhad Pizza Couple का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब Kulhad Pizza Couple के खिलाफ एक महिला ने डीसी दफ्तर में भूख हड़ताल पर बैठ गई है। उक्त महिला ने सरकार से मांग की है कि अश्लीलता फैलाने के मामले में पुलिस Kulhad Pizza Couple के खिलाफ कार्रवाई करे।

kulhad pizza couple
ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’

आपको बता दें कि Kulhad Pizza Couple की आपत्तिजनक अश्लील वीडियो के बाद लगातार लोग Kulhad Pizza Couple के सहज के खिलाफ कार्ऱवाई की मांग कर रहे हैं। अब जालंधर के मशहूर कुल्हड़ पिज्जा कपल के खिलाफ महिला विनीत कौर ने मोर्चा खोल दिया है। पहले विनीत कौर ने कुल्हड़ पिज्जा के बाहर हाथ में तख्ती लेकर प्रदर्शन किया था। उसके बाद पुलिस थाना डिवीजन नंबर 4 में धरना लगाया।

अब विनीत कौर कुल्हड़ पिज्जा कपल पर अश्लीलता फैलाने का मामला दर्ज करने को लेकर डीसी दफ्तर के सामने भूख हड़ताल पर बैठ गई है। विनीत कौर ने आरोप लगाया है कि जालंधर की खांबड़ा चर्च का पास्टर अंकुर नरूला जिसने उसे झूठे केस में जेल भिजवाया था वह भी कुल्हड़ पिज्जा कपल को सपोर्ट कर रहा है। उसको इस मामले में नामजद कर उसके खिलाफ भी मामला दर्ज किया जाए।

Kulhad Pizza Couple News
ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR

विनीत कौर ने आरोप लगाया कि कुल्हड़ पिज्जा कपल ने अश्लील विडियो बनाकर अश्लीलता फैलाने का काम किया है। विनीत कौर का आरोप है कि कुल्हड़ पिज्जा कपल की आपत्तिजनक अश्लील वीडियो आने के बाद उसकी मां का बयान आया है कि 70 प्रतिशत महिलाएं ऐसा करती हैं। उन्होंने कहा कि कपल के परिवार वालों ने भी शर्म उतार कर फेंक दी है।

जालंधर के PMG Hospital में बच्चे की मौत, जमकर हंगामा, देखें LIVE

उन्होंने कहा बहू-बेटियों को बदनाम किया जा रहा है। कुल्हड़ पिज्जा कपल की मां बताए कि कौन से 70 प्रतिशत कपल ऐसी नीच हरकत करते हैं। विनीत कौर ने कहा कि वह लड़कियों की इज्जत को बचाने के लिए निकली है। एक तो यह कपल गलत काम कर रहा है और ऊपर से पास्टर नरूला, उनकी पत्नी और गायक एमी विर्क जैसे लोग ऐसे लोगों की हिमायत कर रहे हैं।

kulhad pizza couple के खिलाफ प्रदर्शन करती महिला

उन्होंने आरोप लगाया कि उनके घरों में भी ऐसा ही होता होगा तभी यह लोग सपोर्ट कर रहे हैं। महिला ने कहा कि उसकी शादी को भी 15 साल हो गए हैं, लेकिन उसने तो कभी ऐसा काम नहीं किया। कौन ऐसा काम करता है। ऐसे लड़कियों को खत्म न करें।

विनीत कौर ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पास्टर अंकुर नरूला जो कपल को सपोर्ट कर रहा है उसी ने जेल में पहुंचाया था। विनीत से जब ये पूछा गया कि आपने कुल्हड़ पिज्जा कपल से बात की है तो उन्होंने जवाब दिया कि मैं उनके साथ क्यों बात करूंगी।

पंजाब में पकड़ा गया कुर्ताफाड़ गैंग, देखें















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *