Income Tax Refund: अगर आपको भी ITR मिलने में देरी हो रही है तो सबसे पहले यह काम करे

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली। Income Tax Refund: अगर आपने भी इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) को समय रहते फाइल कर दिया है लेकिन अभी तक आपको रिफंड नहीं मिला है तो निश्चित तौर पर आपको परेशानी हो रही होगी। आईटीआर फाइल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2023 थी।

ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’

आयकर विभाग के आंकड़ो के अनुसार 31 जुलाई तक 6 करोड़ से अधिक टैक्सपेयर ने रिटर्न फाइल किया था। इनमें से कई लोगों को उनका रिफंड मिल चुका है लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं जो अभी भी अपने रिफंड का इंतजार कर रहे हैं।

चेक करें अपना रिफंड स्टेटस

अगर आपको आईटीआर फाइल किए लंबा समय हो गया है लेकिन अभी तक अगर आपको रिटर्न नहीं मिला है तो आपको अपना रिफंड का स्टेटस देखना चाहिए।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आयकर विभाग बचे हुए लोगों को उनका आईटीआर रिफंड देने में जुटा है। हालांकि अगर आपका रिफंड स्टेटस अभी भी फाइलिंग प्रक्रिया में है तो आपको थोड़ा और समय लग सकता है। इसके अलावा अगर आपने संशोधित रिटर्न फाइल किया है तो इस स्थिति में भी आपको ज्यादा इंतजार करना पड़ सकता है।

कितने समय में आता है रिफंड?

सामान्य तौर पर अगर आपने सही तरीके से अपना आईटीआर फाइल किया है तो आयकर विभाग चार हफ्ते यानी एक महीने में आपको रिफंड दे देता है। लेकिन अगर आपने आईटीआर में कुछ गड़बड़ी की है तो रिफंड प्राप्त होने में देरी हो सकती है।

इन बातों का रखें ध्यान

  • अगर आपको रिफंड मिलने में देरी हो रही है तो आप सबसे पहले अपने रिफंड स्टेटस चेक करें।
  • अगर आपने रिटर्न फाइल कर दिया है और ई-वेरिफिकेशन नहीं किया है तो आपका रिफंड प्रॉसेस नहीं किया जाएगा, इसलिए रिफंड लेने के लिए आपको ई-वेरिफिकेशन करवाना अनिवार्य है।
ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR
  • इसके बाद आप उस ई-मेल आईडी को चेक करें जो आपने आईटीआर दाखिल करते वक्त दिया था, क्योंकि कभी-कभी आयकर विभाग रिफंड से जुड़े कुछ पुष्टी करने के लिए आपको ई-मेल कर सकता है।
  • इसके अलावा आप यह जरूर चेक करें की रिफंड प्राप्त करने के लिए आपने जो अकाउंट नंबर दिया था वो डिटेल सही है या नहीं।
  • अगर बैंक डिटेल सही नहीं होगा तो रिफंड नहीं मिलेगा।
  • बैंक खाते में दर्ज नाम आपके पैन कार्ड और आधार कार्ड से मेल खाता है या नहीं यह भी चेक करें।

SHO की शेरनी बन गई भीगी बिल्ली, देखो

Payal Param | SHO की शेरनी बन गई भीगी बिल्ली, देखो कैसे मांग रही माफी। Daily Samvad










728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *