PM Ujjwala Yojana: कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला, उज्ज्वला योजना वाले सिलेंडर पर बढ़ी 300 रुपये की सब्सिडी

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली। PM Ujjwala Yojana: केंद्र सरकार ने पीएम उज्जवला योजना के तहत एलपीजी सिलेंडर लेने वाले लोगों को बड़ी खुशखबरी दी है। सरकार ने उज्जवला योजना में मिलने वाले एलपीजी सिलेंडर पर सब्सिडी को बढ़ाकर 300 रुपये कर दिया है।

ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’

ये फैसला सरकार की ओर से कैबिनेट बैठक के दौरान लिया गया। इससे पहले उज्जवला योजना में एलपीजी सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी मिलती थी।

दिल्ली में 603 रुपये में मिलेगा सिलेंडर

केंद्र सरकार की ओर से 300 रुपये की प्रति सिलेंडर सब्सिडी मिलने के बाद दिल्ली में उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर 603 रुपये का मिलेगा। उज्जवला योजना के लाभार्थियों को मुंबई में 602.50 रुपये, कोलकाता में 629 रुपये और चेन्नई में 618.50 रुपये में घरेलू एलपीजी सिलेंडर मिलेगा।

9.6 करोड़ लोगों को होगा फायदा

मौजूदा समय में पूरे देशभर में पीएम उज्जवला योजना के लाभार्थियों की संख्या 9.6 करोड़ है। इस वजह से सब्सिडी में बढ़त का सीधा फायदा देश के 9.6 करोड़ लोगों को मिलेगा। पीएम उज्जवला योजना के तहत सरकार गरीब लोगों को रियायती दरों पर एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध कराती है।

ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR

इससे सितंबर महीने में केंद्र सरकार ने तेल विपणन कंपनियों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 75 लाख एलपीजी कनेक्शन देने के लिए 1650 करोड़ रुपये मंजूर किए गए थे। इस पैसे का उपयोग उज्ज्वला योजना के तहत नए कनेक्शन देने के लिए किया जाएगा। 75 लाख नए कनेक्शन दिए जाने के बाद उज्जवला योजना के लाभर्थियों की संख्या बढ़कर देशभर में 10.35 करोड़ हो जाएगी।

क्या है पीएम उज्जवला योजना?

पीएम उज्जवला योजना एक केंद्र सरकार की स्कीम है। इसे पीएम मोदी की ओर से वर्ष 2016 में लॉन्च किया गया था। इसमें गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों को गैस कनेक्शन दिए जाते हैं।

SHO की शेरनी बन गई भीगी बिल्ली, देखो

Payal Param | SHO की शेरनी बन गई भीगी बिल्ली, देखो कैसे मांग रही माफी। Daily Samvad













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *