Israel Gaza Attack: इजराइल ने गाजा पर की जबरदस्त बमबारी, 200 की मौत, हमास ने दागे 5 हजार रॉकेट, भारत ने जारी की एडवाईजरी, फ्लाइट पर रोक

Daily Samvad
3 Min Read

नई दिल्ली। Israel Gaza Attack: हमास और इजराइल के बीच जंग शुरू हो गई है। हमास के हमलों के जवाब में इजराइल ने गाजा पट्टी में उनके 17 मिलिट्री कंपाउंड और 4 मिलिट्री हेडक्वार्टर्स पर हमले का दावा किया है। इसमें अब तक 198 फिलिस्तीनियों की मौत हुई है, जबकि 1600 से ज्यादा लोग घायल हैं।

न्यूज चैनल अलजजीरा के मुताबिक 1000 से ज्यादा फिलिस्तीनी इजराइल में घुस गए हैं। 1948 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है। इजरायल पर हमास आतंकियों ने हमला बोल दिया है। समाचार एजेंसी एपी के अनुसार, गाजा पट्टी से इजरायल की ओर भारी मात्रा में रॉकेट दागे गए है। इस हमले में 44 लोगों की मौत हो गई है।

ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग

वहीं, इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने इस हमले को युद्ध बताया है। उन्होंने कहा कि हमास आतंकियों ने इजरायल पर हमला किया है। हम युद्ध के लिए तैयार हैं और उन्हें इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। बता दें कि हमास आतंकियों के इस हमले को लेकर भारत सरकार ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी भी जारी की है।

इजराइल में बिगड़ते हालातों के बीच इंडियन एम्बेसी ने वहां मौजूद अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। उन्हें सतर्क और सुरक्षित रहने को कहा है। साथ ही इजराइल से भारत आने और जाने वाली फ्लाइट्स को रोक दिया गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि मुश्किल घड़ी में भारत इजराइल के लोगों के साथ है।

ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’

हमास आतंकियों द्वारा इजरायल पर हमले किए जाने के बाद एयर इंडिया की फ्लाइट को रद कर दिया गया है। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि नई दिल्ली से तेल अवीव और तेल अवीव से नई दिल्ली की उड़ानों को हमास के हमले के बाद सुरक्षा की स्थिति के मद्देनजर रद कर दिया गया है। यात्रियों को उनकी आवश्यकताओं के अनुसार हर संभव सहायता दी जा रही है।

AAP सांसद सुशील रिंकू ने PM मोदी को दी चुनौती















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *