Jalandhar News: मंत्री बलकार सिंह के साथ MP सुशील रिंकू, MLA शीतल अंगुराल व दीपक बाली ने 14.10 करोड़ से बनने वाली रोड का किया शुभारंभ

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री बलकार सिंह ने आज जालंधर शहर में नगर निगम की सीमा के भीतर 14.10 करोड़ रुपये की लागत वाली 2 सड़क परियोजनाएं शुरू की।

ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग

उनके साथ सांसद सुशील रिंकू, राज्यसभा सदस्य संत बलबीर सिंह सीचेवाल, विधायक शीतल अंगुराल, राजविंदर कौर थियरा, दीपक बाली, चेयरमैन अमृतपाल सिंह समेत कई अन्य नेता मौजूद थे।

 

मंत्री बलकार सिंह, संत बाबा सीचेवाल, MP सुशील कुमार रिंकू और विधायक शीतल अंगुराल, राजविंदर कौर थियरा, दीपक बाली व अन्य

इनमें डा. अम्बेडकर चौक से टीवी टॉवर तक सड़क (जालंधर नगर निगम के अधिकार क्षेत्र में) जिसकी लंबाई 5.5 किमी और लागत 10.50 करोड़ रुपये है। इसके इलावा 1.5 किलोमीटर लंबी ठंडी सड़क का काम भी शुरू किया गया, जिस पर 3.6 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

सड़क परियोजनाओं के शुभारंभ के अवसर पर स्थानीय निकाय मंत्री ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में शहरों के व्यापक विकास के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’

उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में सड़कों को चौड़ा एवं मजबूत करने के साथ-साथ स्वच्छता, सीवरेज व्यवस्था में सुधार एवं शहरों को सुदंर बनाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को काम की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने को कहा।

मंत्री बलकार सिंह, संत बाबा सीचेवाल, MP सुशील कुमार रिंकू और विधायक शीतल अंगुराल, राजविंदर कौर थियरा, दीपक बाली व अन्य

इस मौके पर राज्यसभा सदस्य संत बाबा बलबीर सिंह सीचेवाल और लोकसभा सदस्य सुशील रिंकू ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा जनहित को देखते हुए लिए जा रहे फैसलों से लोगों का जीवन स्तर ऊंचा उठाने में मदद मिलेगी। इस अवसर पर विधायक शीतल अंगुराल ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में विकास कार्यों के लिए धन्यवाद किया।

AAP सांसद सुशील रिंकू ने PM मोदी को दी चुनौती















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *