डेली संवाद, नई दिल्ली। Assembly Election 2023: चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि चुनाव आयोग द्वारा पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों का ऐलान कर दिया है। बता दे कि चुनाव आयोग ने राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
बता दे कि मिजोरम में 7 नवंबर, छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर, मध्यप्रदेश को 17 नवंबर इसी के साथ ही राजस्थान को 23 नवंबर और तेलंगाना में 30 नवंबर को मतदान होगा। इसके साथ ही आपको बता दे कि गिनती सभी जगह 3 दिसंबर को ही की जाएगी।
ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि इन राज्यों में कुल 16.14 करोड़ मतदाता हैं। इनमें 8.2 करोड़ पुरुष मतदाता, 7.8 करोड़ महिला मतदाता होंगे। इस बार 60.2 लाख नए मतदाता पहली बार वोट डालेंगे। पांचों राज्यों में कुल वोटर्स 16.14 करोड़ है।
भाजपा नेता के घर ब्लास्ट और आगजनी, 5 लोगों की मौत






