डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर से बड़ी खबर है। यहां एक फार्च्यूनर गाड़ी से हथियार बरामद हुआ। गाड़ी का ड्राइवर भागने में सफल रहा है, जबकि एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान बटाला रोड अमृतसर के सुनील कुमार के रूप में हुई है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’
जानकारी के मुताबिक जालंधर-अमृतसर हाईवे पर ढिलवां के पास नाकाबंदी दौरान पुलिस एक फार्च्यूनर गाड़ी से हथियार बरामद किया है। पुलिस देखकर गाड़ी का ड्राइवर मौके से फरार हो गया लेकिन दूसरी साइड बैठे व्यक्ति को पुलिस ने दबोच लिया, जिसकी पहचान सुनील कुमार उर्फ बिट्टू निवासी बटाला रोड अमृतसर के रूप में हुई है।
पुलिस ने जब फार्च्यूनर गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें से .32 बोर का रिवाल्वर, 3 कारतूस व तीन खोल बरामद किए गए। जिसके बाद थाना ढिलवां की पुलिस ने केस दर्ज कर गाड़ी व हथियारों को जब्त कर लिया है। एसएचओ बलबीर सिंह ने बताया कि गत दिवस पुलिस पार्टी ने ढिलवां में हाईटेक नाकाबंदी की हुई थी तथा वाहनों की चैकिंग चल रही थी।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
इस दौरान अमृतसर की तरफ से एक फार्च्यूनर गाड़ी बिना नंबर की आती दिखाई दी, जिसे रुकने का इशारा किया तो चालक पुलिस को देखकर गाड़ी वहीं छोड़कर मौके से भाग गया। जबकि गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें से एक लाइसैंसी रिवाल्वर, 3 कारतूस व तीन खोल बरामद हुए हैं। जांच-पड़ताल करने के बाद पुलिस ने बलराम शर्मा, निवासी आनंदनगर, बटाला रोड अमृतसर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है तथा आगे की कार्रवाई जारी है।
भाजपा नेता के घर ब्लास्ट, 6 लोगों की मौत









