डेली संवाद, उत्तराखंड। Hemkund Sahib Yatra: उत्तराखंड के जोशीमठ (Joshimath) में स्थित सिखों के हिमालयी श्रीतीर्थ हेमकुंड साहिब (Hemkund Sahib) के कपाट आज यानि 11 अक्टूबर (बुधवार) को बंद कर दिए जाएंगे। बता दे कि कपाटबंदी का कार्यक्रम आज दोपहर 1 बजे से शुरु होगा।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
बताया जा रहा है कि इसको लेकर गुरुद्वारा ट्रस्ट ने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं। बता दे कि गोविंद घाट से लेकर गोविंद धाम श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे को तोरण पताकाओं से सजाया गया है। समुद्र तल से करीब 15225 फीट की ऊंचाई पर स्थित उच्च हिमालई हिंदू सिख आस्था का तीर्थ श्री लोकपाल हेमकुंड साहिब के कपाट आज यानी बुधवार 11 अक्टूबर को दोपहर ठीक 1 बजे शीतकाल के लिए बंद हो जाएंगे।
ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’
कपाटबंदी को लेकर श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा मैनेजमेंट ट्रस्ट ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। ट्रस्ट के वरिष्ट प्रबंधक सरदार सेवा सिंह की अगुवाई में गोविंद घाट से लेकर गोविंद धाम श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे को तोरण पताकाओं से सजाया गया है। करीब 2500 श्रद्धालु साल की अंतिम अरदास सहित कपाट बंदी के समय मौजूद रहेंगे।