डेली संवाद, सियालकोट। Shahid Latif Dead: इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि भारत के मोस्ट वांटेड आंतकी की पाकिस्तान में हत्या कर दी गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पठानकोट हमले के मास्टरमाइंड की पाकिस्तान में गोली मारकर हत्या कर दी गई है।
मीडिया के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान में भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी शाहिद लतीफ की हत्या कर दी गई है। बता दे कि शाहिद पठानकोट हमले का मास्टरमाइंड था। बताया जा रहा है शाहिद लतीफ जैश ए मोहम्मद से ताल्लुक रखता था।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
बताया जा रहा है कि अज्ञात बंदूकधारियों ने पाकिस्तान कि सियालकोट इलाके में शाहिद लतीफ को गोली मारी। शाहिद 41 साल का था और उसने 2 जनवरी 2016 के पठानकोट हमले को अंजाम देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस हत्या से जैश ए मोहम्मद को बड़ा झटका लगा है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’
शाहिद लतीफ ने ही सियालकोट हमले का समन्वय किया था। उसी ने जैश के 4 आतंकियों को पठानकोट में हमला करने के लिए भेजा था। शाहिद लतीफ को नवंबर 1994 में भारत में अरेस्ट किया गया था। उसे यूएपीए के तहत अरेस्ट किया गया था। सजा काटने के बाद उसे साल 2010 में वाघा बार्डर के जरिए पाकिस्तान डिपोर्ट कर दिया गया था।