UP News: पूर्व विधायक शीतला प्रसाद सिंह शितलू बाबा की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, गोंडा। UP News: महाराजा देवी बख़्श सिंह इंटर कॉलेज बेलसर गोंडा के संस्थापक प्रबंधक एवं पूर्व क्षेत्रीय विधायक स्वर्गीय शीतला प्रसाद सिंह उर्फ शितलू बाबा की 21वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य अजीत सिंह ने विद्यालय के शिक्षकों तथा गणमान्य नागरिकों और छात्र छात्राओं के साथ हवन पूजन एवं शांति पाठ किया।

तदुपरांत विद्यालय के श्रीराम सभागार में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं विद्यालय में स्थापित विद्यालय संस्थापक पूर्व विधायक शीतला प्रसाद सिंह की प्रतिमा एवं समाधि स्थल पर पुष्पांजलि के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए राम भजन चौबे ने कहा कि क्षेत्र के लोगों को बेहतर शिक्षा की जो नींव वर्षों पहले बाबा ने रखी थी उसका लाभ आज आम जनमानस को मिल रहा है।

ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग

बाबा जी कहते थे कि किसी भी मनुष्य का जीवन तभी सार्थक होगा जब उसे उपयुक्त समय पर उपयुक्त शिक्षा मिल सके इसलिए उन्होंने शिक्षा पर विशेष बल दिया और अपने कार्यकाल में कई विद्यालयों की स्थापना कराई। श्रद्धांजलि सभा को पूर्व प्रधानाचार्य देवकली प्रसाद पांडे रामनाथ पांडे लियाकत अली, राम गणेश तिवारी, दीप नारायण सिंह डॉक्टर पवन प्रताप सिंह, डॉक्टर पदमनाथ पांडेय आनंद कुमार पांडेय आदि ने भी संबोधित किया एवं बाबा से जुड़ी अपनी स्मृतियों को छात्राओं से साझा किया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य अजीत सिंह ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए उनके प्रति आभार प्रकट किया तथा बाबा जी से जुड़ी हुई अपनी स्मृतियों को लोगों से साझा करते हुए कहा कि बाबा जी ने शिक्षा के क्षेत्र में विकास तो किया ही साथ ही साथ क्षेत्र का सर्वांगीण विकास किया। इस अवसर पर क्षेत्र के जाने-माने कवि हीरा सिंह मधुर, सुरेंद्र बहादुर सिंह झंझट, घनश्याम पांडेय, रवीन्द्र पांडेय रवि, हनुमान प्रसाद गुप्ता आदि ने अपने काव्य पंक्तियों के द्वारा पूर्व विधायक को श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’

कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक अशोक कुमार ने किया। इस दौरान एनसीसी कैडेट्स तथा स्काउट और गाइड ने मार्च पास्ट एवं कलर पार्टी द्वारा अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर चंद्र प्रताप सिंह राजबहादुर सिंह, पति वर्मा, अर्जुन सिंह राजकुमार सिंह, आचार्य दीपक शुक्ला शैलेंद्र सिंह चित्तू, हाजी मोहम्मद हनीफ, रामचंद्र, बुझावन, रामभरोस गुप्ता, धीरेंद्र कुमार सिंह के साथ-साथ विद्यालय के समस्त शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

जालंधर में कब होगा नगर निगम का चुनाव देखें Ex MLA राजिंदर बेरी क्या बोले















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *