डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: राज्य के विभिन्न मुद्दों पर 1 नवंबर को होने वाली पंजाब सरकार की विपक्षी नेताओं के साथ बहस को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि अब बहस करने की जगह को बदल दिया गया है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
दरसअल यह बहस पहले चंडीगढ़ के सेक्टर 18 स्थित टैगोर थिएटर में होनी थी लेकिन वहां से मना करने के बाद मान सरकार ने जगह बदल ली है। अब जानकारी मिल रही है कि अब यह महाडिबेट 1 नवंबर को पीएयू लुधियाना में होगी।
ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’
बताया जा रहा है कि पंजाब सरकार ने लुधियाना में पीएयू ऑडिटोरियम भी बुक करवा लिया है। इससे पहले टैगोर थिएटर ने यह कहते हुए मना किया था कि नियमों के अनुसार कार्यक्रम स्थल का इस्तेमाल राजनीतिक सम्मेलनों और बहस के लिए नहीं किया जा सकता।