डेली संवाद, खरड़। Punjab Crime News: एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। खबर है कि मोहाली के खरड़ से एक भाई ने अपने ही भाई-भाभी और भतीजे से हैवानियत की सारे हदें पार की है सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबि खरड़ से एक छोटे भाई ने बड़े भाई और भाभी की हत्या कर दी है। जानकारी के अनुसार हत्या का कारण घरेलू कलह बताया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। बताया जा रहा है कि भाई ने 2 साल के भतीजे को भी नहीं बख्शा, उसने उसे भी जिंदा नहर में फेंक दिया। बताया जा रहा है आरोपी भाई ने बड़े भाई और भाभी की लाशों को रोपड़ नहर में फैंक दिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने इस घटना का अजनाम अपने दोस्त के साथ मिलकर दिया है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’
आरोपी भाई की पहचान लखबीर के रूप में हुई है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं उसका दोस्त अभी तक फरार बताया जा रहा है। पुलिस उसको भी गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है। वहीं मृतक की पहचान सतबीर सिंह (35) और उनकी पत्नी अमनदीप कौर (33) के रूप में हुई है। इसके साथ ही नहर में फेंके बच्चे की पहचान अनहद के रूप में हुई है।