Jalandhar News: जालंधर में AAP का नेता गिरफ्तार, कई संगीन धाराओं में FIR दर्ज

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब के जालंधर से बड़ी खबर है। जालंधर में AAP नेता अभी अभी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आम आदमी पार्टी के नेता का नाम मुकेश सेठी बताया जा रहा है। मुकेश सेठी के खिलाफ पुलिस ने कई संगीन धाराओं में एफआईआर दर्ज की है।

ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग

जानकारी के अनुसार AAP नेता मुकेश सेठी के खिलाफ थाना-6 की पुलिस ने कई संगीन धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। इससे पहले पुलिस ने आज सुबह मुकेश सेठी को पूछताछ के लिए राउंडअप किया था। आरोप है कि मुकेश सेठी के फ्लैट में मारपीट हुई थी। इसके बाद पुलिस हरकत में आई।

थाना-6 के प्रभारी अजाएब सिंह ने बताया कि एफआईआर 210 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस को अरमान अस्पताल से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति से मारपीट की गई जिसमें वह गंभीर घायल हो गया है। पुलिस ने मामले में जांच करते हुए मुकेश सेठी के खिलाफ एफआईआर 210 अंडर सेक्शन 307, 365, 323, 148, 149, 120बी और 25 व 27 आर्म एक्ट दर्ज किया गया है।

यह है मामला

कुछ दिन पहले फ्लैट में एक व्यक्ति से मारपीट का मामला सामने आया था। घायल व्यक्ति गोबिंदगढ़ का रहने वाला था, जिसे काफी गंभीर चोटें आईं थी। इस घटना के बाद व्यक्ति इतना ज्यादा डर गया था कि उसने शिकायत भी दर्ज नहीं करवाई। जब इस बारे कमिश्नरेट पुलिस के उच्च अधिकारियों को पता चला तो व्यक्ति शिकायत दर्ज करवाने के लिए मान गया।

ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’

इस मामले में पुलिस जांच करते हुए AAP नेता मुकेश सेठी को आज सुबह पहले राउंडअप किया उसके मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। मुकेश सेठी विधानसभा चुनाव के समय आम आदमी पार्टी ज्वाइन किया था। वे निगम चुनाव में बस्तियात इलाके के एक वार्ड से इलैक्शन लड़ने की तैयारी कर रहे थे।

नीटू शटरांवाला का बड़ा चैलेंज, कहा – जालंधर का मैं बनूंगा मेयर, नहीं तो मुंह नहीं दिखाऊंगा…















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *