डेली संवाद, पंजाब। Punjab News: कांग्रेस विधायक राणा गुरजीत सिंह को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि विधायक राणा गुरजीत सिंह की पत्नी द्वारा बनाए जा रहे निर्माण पर नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई की है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गुरजीत सिंह की पत्नी व एक अन्य द्वारा किए जा रहे निर्माण पर नगर निगम टीम कार्रवाई करने पहुंची है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
बताया जा रहा है कि निगम टीम ने कार्रवाई करते हुए प्लाट में बनी दीवार को डिच मशीन के जरिए गिरा दिया। वहीं दूसरी तरह एक अन्य वालिया परिवार की एन.आर.आई. महिला की जमीन पर निगम ने एक्शन लेते हुए वहां बना कच्चा कमरा गिरा दिया। वहीं टीनू वालिया ने नगर निगम पर धमकाने के आरोप लगाए हैं।
ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’
उनका कहना है कि चारदीवारी बनाने के लिए किसी नक्शे की जरूरत नहीं होती। उन्होंने कहा कि जो कच्चा कमरा बनाया जा रहा था वह मजदूरों के लिए था। बता दे कि उक्त जमीन विधायक राणा गुरजीत की पत्नी हरबंस कौर जो पूर्व विधायक है उनके नाम पर है। अन्य वालिया परिवार की एक एन.आर.आई. महिला के नाम पर है।