डेली संवाद, जालंधर। St. Soldier News: सेंट सोल्जर इंस्टीच्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी द्वारा छात्रों को प्लेसमेंट के लिए तैयार करने और होटल इंडस्ट्री के कार्यों से पूर्ण जानकारी देने के लिए इंडस्ट्रियल विजिट करवाई गई।
जिसमें छात्रों को इंडस्ट्रियल विजिट के लिए जालंधर के डेज होटल और गोल्डन तुलिप होटल में ले जाया गया। वहां के जीएम राजेश राज ने विद्यार्थियों को बताया कि डेज होटल में रिवॉल्विंग रेस्टोरेंट है। विद्यार्थियों को होटल में बैंक्वेट्स, रेस्टोरेंट, किचन, बेकरी एवं रूम दिखाए गए।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
जहां विद्यार्थियों को एमेनिटीज एवं सप्लाई के बारे में बताया गया एवं लॉन्ड्री, लिनेन रूम के बारे में भी जानकारी दी गई। विद्यार्थियों को बताया कि कैसे हर एक डिपार्टमेंट दूसरे डिपार्टमेंट के साथ कोआर्डिनेशन बना कर काम करता है, एवं बिना कोआर्डिनेशन के कोई भी काम सफल नहीं हो सकता।
विद्यार्थियों के साथ बातचीत करते हुए उन्हें बताया कि हमारे लिए ग्रूमिंग क्यों जरूरी होती है एवं इंटरव्यू की कैसे तैयारी की जाती हैं। होटल अधिकारीयों ने साथ में यह भी बताया कि होटल मैनेजमेंट करने के बाद हम लोग और कहां-कहां अपना भविष्य बना सकते हैं और फ्रंट ऑफिस कैसे काम करता है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’
रिजर्वेशन एवं रजिस्ट्रेशन के बारे में भी बताया और यह भी बताया कि गेस्ट के साथ कैसे बातचीत करनी होती है एवं गेस्ट से पेमेंट किन-किन तरीकों से ले सकते हैं। यहां पर भी विद्यार्थियों को रूम दिखाए गए एवं उसके बारे में बताया।
रूम कि चीजों के बारे में बताते हुए बताया कि स्मोक डिटेकटर, वाटर स्प्रिंकलर इत्यादि कैसे काम करते हैं। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ.संदीप लोहानी ने बताया कि हम लोग छात्रों को हर साल इंडस्ट्रियल विजिट पर लेकर जाते हैं।
जिससे कि विद्यार्थियों को होटल के बारे में समझना सरल हो जाता है और उन्हें पता चलता है कि होटल में किस तरीके से काम होता है। ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा और वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने संस्थान द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की एवं उनके कार्यों के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया।
मनी एक्सचेंज के दफ्तर में हुई लाखों की चोरी, देखें







